21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्टल दिखा कर शिक्षिका और छात्र से मोबाइल छीना, बाइकर्स गैंग ने वारदात को दिया अंजाम

मुजफ्फरपुर सदर थानाक्षेत्र के गोबरसही व भगवानपुर इलाके में बाइकर्स गैंग ने आधा घंटे के अंतराल पर पिस्टल के बल पर निजी स्कूल की शिक्षिका और छात्र से मोबाइल झपट लिया. पीछा करने पर अपराधियों ने गोली मारने की धमकी दी. पीड़ित शिक्षिका और छात्र ने सदर थाने में अलग-अलग शिकायत दर्ज करायी है.

मुजफ्फरपुर सदर थानाक्षेत्र के गोबरसही व भगवानपुर इलाके में बाइकर्स गैंग ने आधा घंटे के अंतराल पर पिस्टल के बल पर निजी स्कूल की शिक्षिका और छात्र से मोबाइल झपट लिया. पीछा करने पर अपराधियों ने गोली मारने की धमकी दी. पीड़ित शिक्षिका और छात्र ने सदर थाने में अलग-अलग शिकायत दर्ज करायी है. गोबरसही इलाके में छात्र के हाथ से बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने पिस्टल के बल पर मोबाइल व झोला छीन लिया.

Also Read: कटरा की 14 पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से टूटा संपर्क,चार पहिया वाहनों के डायवर्सन से परिचालन पर लगी रोक
बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

सिकंदरपुर निवासी मनीष कुमार अपने पैतृक गांव वैशाली जिले के महुआ थाना के सलखानी जाने के लिए बस पकड़ने के लिए खड़ा था. इसी बीच बाइक से तीन अपराधी पहुंचे. एक ने उसके पास पहुंच कर कहां जाने की बात पूछी. मनीष ने कहा कि उसे महुआ जाना है. इसके बाद बदमाश ने कमर से पिस्टल निकाल कर उसके ऊपर तान दी. उसके हाथ से झोला और मोबाइल छीन कर फरार हो गये. छात्र के पीछा करने पर अपराधियों ने गोली मारने की धमकी दी.

शिक्षिका सुष्मिता सोनी हुई शिकार

परिजनों के साथ पीड़ित ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करायी है. इधर, भगवानपुर स्थित प्रभात नगर इलाके में घरेलु समान की खरीदारी करने गोबरसही जा रही शिक्षिका सुष्मिता सोनी के हाथ से एक बदमाश ने मोबाइल झपट लिया. शिक्षका के शोर मचाने पर अपराधी गोबरसही की ओर फरार हो गया. पीड़िता ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है. थानेदार संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि शिकायत दर्ज कर छानबीन की जा रही है. बता दें कि गोबरसही, भगवानपुर, अलकापुरी इलाके में लगातार मोबाइल छिनतई की घटना हो रही है. पिछले हफ्ते वैशाली की सांसद पुष्टि से बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल छीन लिया था.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें