22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल जाने के दौरान छात्रा से छेड़छाड़ फिर दी हत्या की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली नौवीं की छात्रा के साथ स्कूल जाने के दौरान छेड़खानी किया गया. विरोध करने पर छात्रा के साथ बीच सड़क पर मारपीट की गयी.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली नौवीं की छात्रा के साथ स्कूल जाने के दौरान छेड़खानी किया गया. विरोध करने पर छात्रा के साथ बीच सड़क पर मारपीट की गयी. आरोपियों ने छात्रा को पुलिस या परिजन को घटना की जानकारी देने पर हत्या की धमकी दी. पीड़ित छात्रा ने अपने घर पर जाकर परिजनों की घटना की जानकारी दी. पीड़िता के दादा ने नगर थाने पहुंच कर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी.

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया

थानेदार इंस्पेक्टर शरत कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत दारोगा नेहा कुमारी को आवेदन की जांच कर कार्रवाई करने को भेजा. पुलिस टीम जब जांच करने पहुंची तो मामला सत्य पाया गया. छेड़छाड़ में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. उसको थाने लाकर पूछताछ कर रही है.

वहीं, मुख्य आरोपी के घर पर जब पुलिस पहुंची तो वह फरार था. उसके परिजनों ने पुलिस टीम का सहयोग नहीं किया. आरोपी की मां का कहना था कि उसका पुत्र इस तरह की हरकत नहीं कर सकता है. उस पर गलत आरोप है. लेकिन, पकड़ा गया शातिर ने पुलिस को दिये अपने स्वीकारोक्ति बयान में मुख्य आरोपी के द्वारा छेड़छाड़ व मारपीट करने की बात कही है.

आरोपी ने पहले भी ऐसी घटना को अंजाम दे चुका है

पुलिस दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. छात्रा के दादा ने नगर थाने में दिये आवेदन में बताया है कि उसकी पोती थाना क्षेत्र के एक स्कूल में नौवीं क्लास में पढ़ती है. स्कूल आने- जाने के दौरान दोनों आरोपी उसकी पोती के साथ छेड़छाड़ करता रहता है.

बीते पांच जनवरी को भी उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट किया था. लेकिन, डर से वह नहीं बता पायी. जब आरोपी ने दूसरे दिन भी उसकी पोती के साथ मारपीट व छेड़खानी की तब उसने घर में बात बतायी. छात्रा के दादा ने थानेदार से गुहार लगायी है कि दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है. वे उसके परिवार के साथ किसी भी तरह का अप्रिय घटना कर सकता है.

ये भी पढ़े: TMBU ने पीजी सेमेस्टर-4 का रिजल्ट किया जारी, अंकपत्र की कमी से छात्र परेशान

दो दिन पहले पिता से मारपीट में पकड़ा गया था शातिर

छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में पकड़ा गया शातिर दो दिन पहले ही अपने पिता के साथ मारपीट करने के आरोप में पकड़ा कर थाने आया था. यहां पुलिस के सामने आरोपी युवक ने माफी मांगी थी तो पिता के कहने पर उसको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था. इसके बाद वह अपने दोस्त के साथ मिलकर छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया है. थानेदार का कहना है कि इस तरह के लड़के के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel