गुवाहाटी से गांजा लेकर राजधानी एक्सप्रेस से चला, मोतिहारी था ले जाना
मुजफ्फरपुर.
जीआरपी की टीम ने बुधवार की रात जंक्शन से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान 21 किलो गांजा बरामद हुआ. तस्कर की पहचान सुमित कुमार, राजेपुर थाना, कदमा मोतिहारी के रहने वाले के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार जंक्शन पर चेंकिंग के दौरान तस्कर पकड़ा गया, हालांकि वह गाड़ी संख्या-20503 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरा था. बताया कि गुवाहाटी से गांजा ला रहा था, जिसे मोतिहारी ले जाना था. यहां से लोकल गाड़ी लेकर मोतिहारी के लिए निकलता, उससे पहले जीआरपी की टीम ने दबोच लिया. जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है