वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अब सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव कराने वाली माताओं को समुचित उपचार के साथ-साथ पोषण का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के ने विशेष पहल की है. अब सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव कराने वाली माताओं को डिस्चार्ज के दौरान जच्चा-बच्चा किट दिया जा रहा है. इस किट में सुधा स्पेशल घी, खिचड़ी प्रीमिक्स, नमकीन दलिया प्रीमिक्स, राइस खीर प्रीमिक्स, सुधा ठेकुआ तथा बेसन बर्फी है. यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. सरकार का प्रयास है कि इस योजना के माध्यम से हर गर्भवती महिला को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें और मां और बच्चे दोनों स्वस्थ रहें. जच्चा-बच्चा की देखभाल से जुड़ी सतर्कता जानकारी जानकारी के अनुसार किट में जच्चा-बच्चा की देखभाल से जुड़ी सतर्कता संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है. इसमें संपूर्ण टीकाकरण की सूची भी दी जा रही है, जिससे पता चलेगा कि कौन सा टीका कब लगवाना है. मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी विवरणिका में जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जांच और इलाज की पूरी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव को प्रोत्साहित करना, प्रसव के बाद माताओं की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करना और नवजात शिशुओं को सुरक्षित शुरुआत देना है. कॉमफेड द्वारा तैयार किया गया किट टैम्पर प्रूफ है और स्वच्छता के मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह कदम सेवा भाव से उठाया गया है जिससे स्वास्थ्य एवं पोषण के मानकों में सुधार लाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है