फोटो – 46
मुजफ्फरपुर.
जंक्शन पर आरपीएफ ने मोबाइल चोर को यार्ड से दबोचा. सुबह करीब 3:40 बजे सद्भावना एक्सप्रेस (14007) से चोर कूदकर यार्ड में भागने लगा. टीम ने दौड़ाकर उसे दबोच लिया. उसका नाम मो रेयाज है. वह मिठनपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि उसके पास से दो टच स्क्रीन मोबाइल फोन मिले हैं. इसी दौरान एक फोन पर कॉल आयी. कॉल करनेवाले चंद्रदीप प्रसाद ने बताया कि वे सद्भावना से आनंद विहार जा रहे थे. चार्जिंग में फोन लगाया था कि उसे चुरा लिया गया. यह मोबाइल उनका ही है. इस दौरान सहायक उप-निरीक्षक आनंद कुमार, प्रधान आरक्षी अभिषेक कुमार व अमित कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

