16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला मत्स्य पदाधिकारी की पत्नी से पिस्टल की नोक मंगलसूत्र लूटा, मारपीट कर तोड़ दिया पैर

Mangalsutra looted at gunpoint, beaten up and leg broken

: सदर थाना क्षेत्र के अतरदह पोखरिया पीर मोहल्ले की घटना

: बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

: पड़ोसी के शोर मचाने के पर भाग निकले तीनों अपराधी

: सदर अस्पताल में चल रहा है घायल महिला का इलाज

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सदर थाना क्षेत्र के अतरदह पोखरिया पीर मोहल्ले में गुरुवार दोपहर लूट की एक सनसनीखेज वारदात ने पुलिस गश्ती पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां दिनदहाड़े जिला मत्स्य पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा की पत्नी अर्पिता कुमारी के घर में घुसकर तीन बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर मंगलसूत्र लूट लिया. विरोध करने पर अपराधियों ने अर्पिता कुमारी के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उनका पैर टूट गया. यह घटना दोपहर 3:45 बजे के करीब हुई, जब जिला मत्स्य पदाधिकारी अपने कार्यालय में थे.

दिनदहाड़े घर में घुसे नकाबपोश अपराधी

जानकारी के अनुसार, जिला मत्स्य पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा सदर थाना के अतरदह पोखरिया पीर मोहल्ले में एक किराए के फ्लैट में रहते हैं. गुरुवार को वह रोज की तरह सुबह 10 बजे अपने कार्यालय चले गए थे. दोपहर करीब 3:45 बजे, बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधी उनके फ्लैट के गेट का कॉल बेल बजाने लगे. जैसे ही उनकी पत्नी अर्पिता कुमारी ने दरवाजा खोलकर पूछा, अपराधी जबरन कमरे में घुसने लगे. अर्पिता कुमारी ने बदमाशों का विरोध करते हुए उनसे भिड़ गईं, लेकिन धक्का देते हुए दो अपराधी कमरे में दाखिल हो गए.

पिस्टल के बट से मारा, पैर तोड़ा

कमरे में घुसते ही एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर अर्पिता कुमारी को गोली मारने की धमकी दी. दूसरे बदमाश ने उनका मुंह दबाकर गले से सोने का मंगलसूत्र छीनने की कोशिश की. अर्पिता कुमारी ने अपने हाथ से मंगलसूत्र को कसकर पकड़ लिया, तो अपराधियों ने बर्बरता दिखाते हुए पिस्टल के बट से उनके चेहरे पर वार किया. उन्होंने अर्पिता कुमारी की आंख के पास नाखून से नोंच लिया और पैर पर जूते से मारकर उसे तोड़ दिया. इसी बीच, पड़ोस की एक महिला ने खिड़की से यह सब देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया. पड़ोसी के शोर मचाने के बाद दोनों बदमाश आनन-फानन में कमरे से भागे. तीसरा अपराधी, जो पहले से ही बाइक स्टार्ट कर इंतजार कर रहा था, दोनों को बिठाकर मौके से फरार हो गया. बदमाशों से हुई छीना-झपटी में आधा मंगलसूत्र अर्पिता कुमारी के हाथ में ही रह गया, जबकि आधा बदमाश लेकर भाग निकले.

अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी

लूटपाट की सूचना मिलते ही जिला मत्स्य पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा तुरंत घर पहुंचे. उन्होंने तत्काल डायल 112 की टीम को बुलाया. जख्मी हालत में अर्पिता कुमारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

दहशत में मोहल्लेवासी, पुलिस गश्ती पर उठ रहे सवाल

दिनदहाड़े पॉश इलाके में एक अधिकारी के घर में घुसकर हुई इस सनसनीखेज लूटपाट की घटना ने मुजफ्फरपुर पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने सदर थानेदार को पूरे मामले से अवगत करा दिया है. पुलिस अब अपराधियों की तलाश में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel