11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कबाड़ गोदाम में शराब की हो रही थी री- पैकेजिंग, ऑरिजनल एक से तीन बोतल बनाता था नकली शराब

The original used to make three bottles of fake liquor from one

: उत्पाद विभाग की टीम ने अहियापुर के सिपाहपुर में की कार्रवाई : 350 लीटर विदेशी शराब व बीयर, 800 खाली बोतल किया जब्त : छापेमारी के दौरान हथौड़ी के दो धंधेबाज को किया गिरफ्तार संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर के सिपाहपुर में कबाड़ के गोदाम में छापेमारी करके उत्पाद विभाग की टीम ने ओरिजिनल शराब की री पैकिंग करने वाले एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. छापेमारी के दौरान मौके से 350 लीटर विदेशी शराब, दर्जनों प्लास्टिक के बोतल में भरा गया शराब, 800 खाली बोतल, रि पैकिंग मशीन समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. मौके से दो धंधेबाज हथौड़ी थाना क्षेत्र के विशंभर पट्टी निवासी विकास कुमार व हथौड़ी के ही मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग की टीम कबाड़ व्यवसायी व जमीन मालिक की संलिप्तता के बिंदु पर भी साक्ष्य जुटा रही है. उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर के सिपाहपुर में एक कबाड़ गोदाम में शराब की रि- पैकेजिंग हो रही है. सूचना के आलोक में उन्होंने एक विशेष टीम का गठन करके छापेमारी किया. जब टीम कबाड़ गोदाम के अंदर में घुसी तो देखा कि ऑरिजनल शराब की बोतल को खाली बोतलों में रि पैकिंग किया जा रहा है. एक बोतल शराब को पहले प्लास्टिक के खाली बोतल में भरा जाता था. फिर उसको तीन खोली बोतल में पानी और कुछ केमिकल मिलाकर भर दिया जाता था. फिर, उसपर ढक्कन और सील लगाकर ऑरिजनल की तरह पैक करके बेचा जाता था. छापेमारी के समय दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है. शराब की रि- पैकिंग करने के बाद उसको हथौड़ी, मीनापुर, बोचहां, रामपुर हरि व सीतामढ़ी जिला के बॉर्डर इलाके में सप्लाई किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel