महिमा हत्याकांड की जांच में असम पहुंची सदर पुलिस को मिला तथ्य
इंजीनियर दोस्त से आइओ ने सात घंटे महिमा के बारे में ली जानकारीजल संसाधन विभाग में नौकरी लगते ही दोस्ती में आने लगी थी दरारसदर पुलिस को अब तक की जांच में नहीं मिल रहा कोई भी सुराग
मुजफ्फरपुर.
जल संसाधन विभाग की सहायक अभियंता महिमा कुमारी (29) की हत्याकांड की जांच के लिए सदर थाने की पुलिस असम पहुंची. महिमा के कॉलेज के वक्त के दोस्त और अब इंजीनियर से सात घंटे तक पूछताछ की है. केस के आइओ चंद्रशेखर आजाद ने महिमा के संबंध में कई बिंदुओं पर जानकारी ली. लेकिन, हत्याकांड से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिल सका है. इसके बाद पुलिस टीम शहर में लौट आयी. आइओ का कहना है कि असम में प्रतिनियुक्त महिमा के एक इंजीनियर दोस्त से पूछताछ की गयी है. मोबाइल के सीडीआर के आधार पर पुलिस टीम ने उससे पूछताछ की. इस दौरान इंजीनियर ने बताया कि कॉलेज के वक्त में उनकी गहरी दोस्ती थी.आपस में खूब बातचीत हुआ करती थी. लेकिन, जल संसाधन विभाग में नौकरी लगते हो बातचीत कम हो गयी. फिर वह एमटेक करने के लिए बेंगलुरु चला गया. कुछ दिन बाद उसकी भी नौकरी केंद्र सरकार के ही एक प्रोजेक्ट में लग गयी. उसकी असम में पोस्टिंग होते ही बातचीत बंद हो गयी.पिछले साल 24 फरवरी को फ्लैट में हुई थी हत्या
जल संसाधन विभाग की सहायक अभियंता महिमा की हत्या सदर थाना क्षेत्र के प्रजापति नगर मोहल्ले में उनके फ्लैट में 24 फरवरी 2024 की शाम हुई थी. एक साल बाद भी अब तक सदर थाने की पुलिस को कुछ सुराग नहीं मिल पा रहा है. पुलिस मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर अनुसंधान कर रही है. पुलिस महिला के विभाग समेत उसके पुराने एक दर्जन से अधिक दोस्तों व सहकर्मियों से पूछताछ कर चुकी है. महिमा के मोबाइल की आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम से भी जांच करायी, लेकिन उसमें भी न तो कोई संदिग्ध कॉल और न ही कोई व्हाट्सएप चैट मिला. इसके अलावा दो दिनों तक एनआइए की टीम ने भी जांच की थी.स्मैकियर पर शक, लूटपाट में तो नहीं कर दी हत्या
पुलिस की एक साल की जांच में अब तक महिमा की हत्या के पीछे कोई साजिश या प्लानिंग नहीं मिली है.अब आशंका यह भी जाहिर की जा रही है कि किसी स्मैकियर ने तो लूटपाट के दौरान महिमा की हत्या कर दी है. पुलिस अब इस बिंदु पर भी साक्ष्य इकट्ठा करना शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है