9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉलेज में अच्छे दोस्त से नौकरी लगते ही महिमा ने कर लिया था किनारा

कॉलेज में अच्छे दोस्त से नौकरी लगते ही महिमा ने कर लिया था किनारा

महिमा हत्याकांड की जांच में असम पहुंची सदर पुलिस को मिला तथ्य

इंजीनियर दोस्त से आइओ ने सात घंटे महिमा के बारे में ली जानकारीजल संसाधन विभाग में नौकरी लगते ही दोस्ती में आने लगी थी दरार

सदर पुलिस को अब तक की जांच में नहीं मिल रहा कोई भी सुराग

मुजफ्फरपुर.

जल संसाधन विभाग की सहायक अभियंता महिमा कुमारी (29) की हत्याकांड की जांच के लिए सदर थाने की पुलिस असम पहुंची. महिमा के कॉलेज के वक्त के दोस्त और अब इंजीनियर से सात घंटे तक पूछताछ की है. केस के आइओ चंद्रशेखर आजाद ने महिमा के संबंध में कई बिंदुओं पर जानकारी ली. लेकिन, हत्याकांड से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिल सका है. इसके बाद पुलिस टीम शहर में लौट आयी. आइओ का कहना है कि असम में प्रतिनियुक्त महिमा के एक इंजीनियर दोस्त से पूछताछ की गयी है. मोबाइल के सीडीआर के आधार पर पुलिस टीम ने उससे पूछताछ की. इस दौरान इंजीनियर ने बताया कि कॉलेज के वक्त में उनकी गहरी दोस्ती थी.आपस में खूब बातचीत हुआ करती थी. लेकिन, जल संसाधन विभाग में नौकरी लगते हो बातचीत कम हो गयी. फिर वह एमटेक करने के लिए बेंगलुरु चला गया. कुछ दिन बाद उसकी भी नौकरी केंद्र सरकार के ही एक प्रोजेक्ट में लग गयी. उसकी असम में पोस्टिंग होते ही बातचीत बंद हो गयी.

पिछले साल 24 फरवरी को फ्लैट में हुई थी हत्या

जल संसाधन विभाग की सहायक अभियंता महिमा की हत्या सदर थाना क्षेत्र के प्रजापति नगर मोहल्ले में उनके फ्लैट में 24 फरवरी 2024 की शाम हुई थी. एक साल बाद भी अब तक सदर थाने की पुलिस को कुछ सुराग नहीं मिल पा रहा है. पुलिस मैनुअल व टेक्निकल इनपुट के आधार पर अनुसंधान कर रही है. पुलिस महिला के विभाग समेत उसके पुराने एक दर्जन से अधिक दोस्तों व सहकर्मियों से पूछताछ कर चुकी है. महिमा के मोबाइल की आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम से भी जांच करायी, लेकिन उसमें भी न तो कोई संदिग्ध कॉल और न ही कोई व्हाट्सएप चैट मिला. इसके अलावा दो दिनों तक एनआइए की टीम ने भी जांच की थी.

स्मैकियर पर शक, लूटपाट में तो नहीं कर दी हत्या

पुलिस की एक साल की जांच में अब तक महिमा की हत्या के पीछे कोई साजिश या प्लानिंग नहीं मिली है.अब आशंका यह भी जाहिर की जा रही है कि किसी स्मैकियर ने तो लूटपाट के दौरान महिमा की हत्या कर दी है. पुलिस अब इस बिंदु पर भी साक्ष्य इकट्ठा करना शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel