मुजफ्फरपुर सदर थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित इंडसइंड बैंक के पास अपराधियों ने रेडियंट कैश सिक्योरिटी कंपनी के कलेक्शन एजेंट नारायण कुमार से 4.20 लाख से अधिक रुपये लूट लिए. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट नारायण कुमार को सिर पर पिस्टल के बट से मार कर जख्मी कर दिया. काले रंग की बाइक पर सवार दो अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया और कैश लूटने के बाद थाना के सामने से होकर मौके से फरार हो गये.
सीसीटीवी फूटेज में दिखा एक संदिग्ध
अपराधियों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब कलेक्शन एजेंट इंडसइंड बैंक से रुपये लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने जा रहा था. घटना की सूचना पर एएसपी टाउन अवधेश सरोज दीक्षित व सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. जख्मी एजेंट को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. एएसपी टाउन ने घटनास्थल व उसके आसपास की दुकानों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. सीसीटीवी में बैंक के अंदर रेकी करते एक संदिग्ध की तस्वीर पुलिस को मिली है. वहीं, अपराधियों के भागने की दिशा में रास्ते में स्थित सीसीटीवी फुटेज देर शाम तक खंगाला जा रहा था. उन्होंने इंडसइंड बैंक के सीएमडी डिपार्टमेंट के अधिकारियों से भी मामले की जानकारी ली है.
पिस्टल की बट से मारकर एजेंट का सिर फोड़ा
बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर के पास स्थित इंडसइंड बैंक के सीएमडी डिपार्टमेंट से प्रतिदिन रेडिएंट कंपनी के एजेंट आकर रुपये कलेक्शन कर ले जाते हैं. रोज की तरह अहियापुर के सहबाजपुर वीनू नगर के एजेंट नारायण कुमार सोमवार को बैंक से 4 लाख 21 हजार 600 रुपये कलेक्शन करने के बाद नीचे उतरे. उन्होंने रुपयों को गाड़ी में रखा ही था कि पीछे से बाइक पर सवार दो अपराधी आये और पिस्टल के बल पर रुपये देने को कहा.
एजेंट ने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने उनके सिर पर पिस्टल के बट से मार कर उन्हें जख्मी कर दिया. इसके बाद अपराधी कैश लेकर मौके से फरार हो गये. बाइक सवार दोनों अपराधियों में से एक अपराधी नकाब पहने हुए था, जबकि दूसरा हेलमेट पहने हुए था. एसकेएमसीएच पहुंच कर एएसपी टाउन ने जख्मी कलेक्शन एजेंट से पूछताछ की है. उसका मोबाइल भी पुलिस ने जांच के लिए लिया है.
गनमैन के साथ नहीं जाने से संदेह के घेरे में एजेंट
छानबीन के दौरान पता चला कि कलेक्शन एजेंट नारायण कुमार रोज ओमनी गाड़ी से इंडसइंड बैंक में कैश कलेक्शन करने जाते थे. लेकिन, सोमवार को वो बिना गनमैन के ही रुपये लेने पहुंच गये. मोटी रकम होने के बावजूद उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी थी. वहीं एजेंट का कहना है कि उन्होंने अपराधियों को करीब दो मिनट तक रोके रखा था. इस दौरान एक का हाथ छूट गया, तो उसने पिस्टल की बट से मार कर उन्हें जख्मी कर दिया. अपराधियों ने गोली भी चलानी चाही, लेकिन उन्होंने चाय की दुकान में छिप कर अपनी जान बचायी. इसके बाद बदमाश गाड़ी से कैश निकाल कर फरार हो गये.
कितने की हुई लूट?
घटना के बाद जख्मी कैश सिक्योरिटी एजेंसी के एजेंट नारायण कुमार का बयान सवालों के घेरे में है. उनका कहना है कि अपराधियों ने गाड़ी में रखे आठ लाख रुपये लूट लिये हैं. वहीं, इंडसइंड बैंक के सीएमडी डिपोर्टमेंट के मैनेजर रवि रंजन ने बताया कि उनके यहां से कैश सिक्योरिटी एजेंसी के दो स्टाफ 4 लाख 21 हजार लेकर बैंक से नीचे उतरे थे. यह कैश शुक्रवार का था.
क्या बोले एसपी
एक कैश सिक्योरिटी एजेंसी के स्टाफ से 4. 21 लाख रुपये की लूट हुई है. एजेंट के साथ अपराधियों ने मारपीट की है, जिससे वह घायल है. मामले की जांच की जा रही है. - अवधेश सरोज दीक्षित, एएसपी टाउन