::: मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत हो रहा है कल्वर्ट निर्माण
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर शहर के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. स्मार्ट सिटी योजना के तहत एमआइटी स्पाइनल रोड पर लक्ष्मी चौक के पास कल्वर्ट निर्माण कार्य के चलते 20 से 22 मार्च तक लक्ष्मी चौक-मरीन ड्राइव रोड पूरी तरह से बंद रहेगा. नगर आयुक्त विक्रम विरकार ने कार्य कर रही एजेंसी के अनुरोध पर तीन दिनों के लिए मार्ग से आवागमन पूरी तरह से बंद रखने का आदेश जारी किया है. कल्वर्ट निर्माण के चलते यातायात में बदलाव किया गया है. लक्ष्मी चौक-मरीन ड्राइव रोड के बंद रहने के दौरान आमजन मेंहदी हसन चौक के रास्ते का प्रयोग कर सकते हैं. नगर आयुक्त ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस अवधि में वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें और निर्माण कार्य में सहयोग दें. यह कल्वर्ट निर्माण कार्य मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस कार्य के पूरा होने के बाद, इलाके में जल निकासी की समस्या का समाधान होगा और यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा. रोड को बंद करने से पूर्व बुधवार को नगर आयुक्त ने एक मीटिंग की. इसमें ट्रैफिक डीएसपी नीलाभ कृष्ण के अलावा स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है