मुजफ्फरपुर .नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील स्थित एक किराए के मकान में चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर 40 हजार रुपये नकद समेत लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में पीड़ित डब्लू गुप्ता ने सोमवार को नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का रहने वाला है और भुजा की दुकान चलाता है. वर्तमान में वह मोतीझील में प्रेम कुमार गुप्ता के घर में किराए पर रह रहा है. दो जनवरी की रात करीब 10 बजे जब वह अपने कमरे पर पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. कमरे की जांच करने पर बैग में रखे 40 हजार रुपये नकद समेत अन्य कीमती सामान गायब मिले. पीड़ित ने प्राथमिकी में अज्ञात चोरों द्वारा घटना को अंजाम देने की आशंका जताई है. चोरी के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों की पहचान की जा सके. बयान “घटना की जांच की जा रही है. चोरों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.” — कमलेश कुमार, थानाध्यक्ष, नगर थाना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

