डी-11 मुजफ्फरपुर. युवा मामले और खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त शीर्ष राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संगठन फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) के झारखंड राज्य चैप्टर द्वारा 27 अप्रैल को रांची में वार्षिक आम बैठक 2025-26 का आयोजन होगा. यह वार्षिक आम सभा की बैठक पेफी के राष्ट्रीय निदेशक मनोज मिश्रा व पर्यवेक्षक पेफी बिहार चैप्टर के सचिव कुमार आदित्य की देख-रेख में सम्पन्न होगी. बैठक में सभी जिला प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे और अपनी बातें व जिला वार्षिक रिपोर्ट 2024-25 सबके सामने रखेंगे. राष्ट्रीय निदेशक व राज्य प्रमुखों के अनुमोदन के बाद उन्हें अपना प्राधिकरण प्रमाणपत्र प्राप्त होगा. उनकी उपस्थिति के दौरान पेफी रांची चैप्टर की कार्यकारिणी की कार्यवाही संपन्न होगी. राष्ट्रीय सचिव डॉ पीयूष जैन ने सफल बैठक के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं. यह जानकारी पेफी के राष्ट्रीय निदेशक मनोज मिश्रा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

