13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी को हरा कर किंग कोबरा ए बनी चैंपियन

मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी को हरा कर किंग कोबरा ए बनी चैंपियन

मुजफ्फरपुर. स्थानीय खुद्दीराम बोस फुटबॉल मैदान में प्रथम मुहम्मद शोएब उर्फ लाल भाई मेमोरियल जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी और किंग कोबरा ए टीम के बीच खेला गया. जिसमें मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी टीम को 4 के मुकाबले 5 गोल से किंग कोबरा ए टीम पराजित कर चैंपियन बनी. फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि अभिजीत कुमार जीएम बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम, इम्तियाज हुसैन सचिव बिहार फुटबॉल संघ, प्रभाकर जैशवाल व रविन्द्र सिंह, उदय शंकर सिंह सचिव रेड क्रॉस, संजय कुमार सिन्हा, अजय नारायण सिन्हा, राजीव सिन्हा, डॉक्टर फिरीजुद्दीन फैज, मयंक कुमार मुन्ना, अभिषेक कुमार, डॉक्टर विज्येश पराशर, अश्वनी खत्री, कार्यकारी सचिव सुनील सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, मुहम्मद नाजिर ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी के जर्सी नंबर 14 अभिषेक ने खेल के 23वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल कर टीम को एक शून्य की बढ़त दिलायी. मध्यांतर तक मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी की टीम एक शून्य से आगे थी. मध्यांतर के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के द्वारा काफी तेज खेल का प्रदर्शन किया. सेकेंड हाफ में किंग कोबरा ए टीम के जर्सी नंबर 64 अमृत ने खेल के 48वें मिनट में गोल कर बराबरी कर दिया. खेल के अंत में स्कोर एक एक गोल से बराबरी पर रहने के कारण निर्णायक द्वारा टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें किंग कोबरा के द्वारा पांच किक में 4 गोल व मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी के द्वारा पांच किक में तीन गोल किया. बेस्ट इलेवन और बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार किंग कोबरा के नीरज को, बेस्ट ट्वेंटी टू का पुरस्कार एमएफए के कुणाल को हाईएस्ट गोल का पुरस्कार कुणाल को, बेस्ट गोल ऑफ द टूर्नामेंट शयन कादरी जीडी मदर स्कूल, बेस्ट डिसिप्लिन्ड टीम माउंट लिटेरा जी स्कूल, बेस्ट इमर्जिंग फुटबॉल टीम जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल को दिया गया. तीसरे स्थान का कप अमित इलेवन को, उप विजेता कप मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी को और विजेता कप किंग कोबरा ए टीम को मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया. टूर्नामेंट में भाग लिए दसों टीमों के सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट व मेडल दिया गया. डॉक्टर शाहरुख फिरोज के द्वारा फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में अपना योगदान दिया. खेल का सफल संचालन निर्णायक के रूप में तरुण कुमार बिहार रेफरी, मणिराज, दीपक कुमार, राकेश पासवान के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें