आकाशवाणी के 90 वर्ष पूरे होने पर हुई प्रतियोगिता
विवि के सीनेट हॉल में जुटे विभिन्न कॉलेज के विद्यार्थीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
आकाशवाणी, पटना व बीआरएबीयू के संयुक्त तत्त्वावधान में विवि के सीनेट हॉल में आशु भाषण प्रतियोगिता करायी गयी. आकाशवाणी के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह प्रतियोगिता हुई. अध्यक्षता कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने की. इसमें विभिन्न विभागों व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. छात्रों ने ””स्वतंत्रता आंदोलन से अमृतकाल तक- आकाशवाणी की स्वरगाथा””, ””राष्ट्र निर्माण में आकाशवाणी””, ””नवभारत के विकास में आकाशवाणी की भूमिका”” जैसे अहम विषयों पर अपने विचार रख. नव नालंदा विवि के विशिष्ट अतिथि प्रो विजय कर्ण ने प्रतिभागियों को उच्चारण की स्पष्टता व समय सीमा का ध्यान रखने की सलाह दी. आकाशवाणी पटना से आये अंशुमान झा ने सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक प्रो मनोज कुमार व कुलपति का आभार व्यक्त किया.ये रहे विजेता
प्रथम : अंबिका सर्राफ (एमएसकेबी, मुजफ्फरपुर)द्वितीय (संयुक्त) : प्रतिभा (जेएस कॉलेज, चंदौली) व वैभव लक्ष्मी (रामेश्वर सिंह कॉलेज)
तृतीय (संयुक्त) : ऋतंभरा (आरडीएस कॉलेज) व वंदना विजयलक्ष्मी (एमडीडीएम कॉलेज)मेडल से इन्हें नवाजा गया
विजेताओं को आकाशवाणी, पटना द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया. कुलपति ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती हैं. कार्यक्रम में विवि के कई शिक्षक व विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य उपस्थित रहे. विवि के विभिन्न विभागों से प्रो रजनीश गुप्ता, आभा रानी सिन्हा, प्रो कुसुम, डॉ विनोद बैठा, प्रो आले जफर, डॉ सुशांत, प्राचार्य डॉ अलका जायसवाल, डॉ कनुप्रिया, डॉ राकेश सिंह, डॉ त्रिविक्रम सिंह, डॉ नंद किशोर और शिक्षक उपस्थित रहे.एम 40
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

