34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नगर निगम में जीविका दीदी चलायेंगी कैंटीन, नाश्ते से लेकर भोजन तक मिलेगा

नगर निगम में जीविका दीदी चलायेंगी कैंटीन, नाश्ते से लेकर भोजन तक मिलेगा

Audio Book

ऑडियो सुनें

नौ साल बाद मुजफ्फरपुर नगर निगम के दफ्तर पहुंचे पूर्व नगर आयुक्त सह जीविका के सीइओ

मुजफ्फरपुर.

नगर निगम कैंपस में जल्द ही कैंटीन खुलेगी. चाय, नाश्ता, कोल्ड ड्रिंक से लेकर भोजन तक मिलेगा. रेट भी बाजार से कम होगा. शनिवार की शाम मुजफ्फरपुर दौरा पर पहुंचे जीविका के सीईओ सह पूर्व नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने इसकी घोषणा की. हिमांशु शर्मा लगभग नौ साल बाद मुजफ्फरपुर नगर निगम के ऑफिस पहुंचे थे. वे वर्ष 2014-15 में करीब 11 महीने तक नगर आयुक्त के पद पर थे. हिमांशु शर्मा ने महापौर निर्मला साहू व उपमहापौर डॉ मोनालिसा से प्रोटोकॉल मुलाकात की. इन दोनों के साथ पार्षद व कर्मियों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने निगम कैंपस में जीविका की दीदी के माध्यम से कैंटीन चलाने की बात कही. कैंटीन के लिए भवन निर्माण से लेकर अन्य तरह की व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार की होगी. महापौर ने कहा, शहर से सटे पंचायती क्षेत्र जैसे भगवानपुर, गोबरसही, मझौलिया, अहियापुर, रामदयालुनगर आदि इलाके की सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो. इसके लिए भी स्वच्छ ग्रामीण लोहिया योजना से कराने का सुझाव दिया. इसपर सीईओ ने अपनी सहमति जता दी है. उन्होंने आत्मनिर्भर बनाने के लिए डे एनयूएलएम की महिलाओं को समय-समय पर ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाने की भी बात कही.

बता दें कि सरकार महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगातार सरकारी दफ्तरों व फैक्ट्रियों में जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं को कैंटीन चलाने की जिम्मेदारी सौंप रही है. महापौर ने कहा कि पूर्व से कैंटीन खोलने का प्रस्ताव पारित है. जीविका के सीईओ ने इसकी घोषणा की है, जो स्वागत योग्य है.कैंटीन खुलने से निगम कर्मियों के साथ-साथ आम पब्लिक को भी फायदा मिलेगा. निगम कैंपस में जगह उपलब्ध कराये जायेंगे. मौके पर नगर आयुक्त विक्रम विरकर, पार्षद राजीव कुमार पंकू, केपी पप्पू, उप नगर आयुक्त रविशंकर प्रसाद, सोनू कुमार राय सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel