9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को पटरी पर लाने में लगा 20 साल, अब जंगल राज नहीं आने देंगे

लीड पेज दो: बिहार को पटरी पर लाने में लगा 20 साल, अब जंगल राज नहीं आने देंगे

– 11 विधानसभा में विरोधी के हाथ में एक भी सीट नहीं लगनी चाहिए. – 5 लाख 29 हजार परिवार को आवास देने की पीएम करेंगे घोषणा – पंचायती राज प्रतिनिधियों से करेंगे संवाद मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंगलवार को गोबरसही के एक होटल में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी आयेंगे. उनकी सभा के लिए निमंत्रण देने आया हूं. एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्लोगन है सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास तो वही दूसरे तरफ हमारे प्रदेश के मुखिया का स्लोगन न्याय के साथ विकास है. इसका समन्वय और साक्षात्कार तब होता है जब केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक उसके जाति, धर्म ,वर्ग आदि के आधार पर बगैर भेदभाव के पहुंचती हैं. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है, जब बिहार सरकार और केंद्र के सरकार का समन्वय एक साथ है और आगे 2029 तक रहेगा. इसका भरपूर लाभ बिहार के विकास के लिए मिलेगा. इसके लिए सभी एनडीए के कार्यकर्ता अपनी संपूर्ण शक्ति से आनेवाली छह महीना तक अपने अपने क्षेत्र में लग जाये. क्योंकि जिस बिहार के विकास के पटरी पर लाने में 20 वर्ष लगा है. उसको फिर से जंगल राज बनाने में विरोधियों को छह महीना भी काफी नहीं होगा. बिहार को डबल इंजन सरकार का भरपूर फायदा मिले. इसके लिए मुजफ्फरपुर से 11 विधानसभा में विरोधी के हाथ में एक भी सीट नहीं लगनी चाहिए. गोबरसही चौक स्थित होटल मौर्या में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार, संचालन जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा व धन्यवाद ज्ञापन भाजपा पश्चिमी जिला अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने किया. कार्यक्रम को मंत्री श्रवण कुमार, राजू सिंह, सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, विधायक पंकज मिश्र, मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, विधायक अशोक कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, अशोक चौधरी, दिनेश सिंह, जदयू प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, अजित कुमार, पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव समेत वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर 24 अप्रैल को मधुबनी में मजबूत उपस्थिति की अपील की. मौके पर महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार,पूर्व मेयर सुरेश कुमार, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार,जिला संगठन प्रभारी रॉबिन सिंह,शैलेश कुमार शैलू,सौरभ कुमार साहेब, ,हरिवंश नारायण सिंह,प्रो अरुण पटेल , सुरेश सिंह, रंजन कुमार,जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुशवाहा, शिवेश्वर कुमार शर्मा, श्रवण झा, मीडिया सेल जिला अध्यक्ष अनीश कुमार,प्रभात रंजन,सोनी तिवारी, पिंकी शाही, प्रो संगीता, जितेंद्र मांझी, अभिषेक ठाकुर, कल्पना यादव, अनीता श्रीवास्तव आदि मौजूद थे. पीएम देंगे बड़ा ताेहफा पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पीएम पंचायती राज दिवस पर बड़ा तोहफा देने जा रहे है.5 लाख 29 हजार परिवार को आवास दिया जायेगा. मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक आवास लाभुक का भागीदारी होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री व सांसद का किया स्वागत महानगर जदयू के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष अनुपम कुमार के नेतृत्व में दीघरा चौक पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और राज्यसभा सांसद जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर गाजे बाजे और सिंघा के साथ स्वागत अभिनंदन किया. गोबरसही चौक स्थित आयोजित कार्यक्रम स्थल तक हजारों मोटरसाइकिल जुलूस के काफिले के साथ नारेबाजी करते हुए पहुंचे. मौके कुंदन शांडिल्य, राजीव रंजन, मो शमशाद, साकेत सिंह, अनिल मिश्रा, शैलेश कुमार, पल्लव प्रतीक,अंकित किशन, सच्चितानंद शाही, आलोक कुमार, मनीष कुमार सिंह, निर्मल गुप्ता, मनोरंजन कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहें. अनुपम कुमार अध्यक्ष जदयू ,महानगर मुजफ्फरपुर ।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel