मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने पीजी सत्र 2022-24 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने और इंटरनल व प्रायोगिक परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है. परीक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार गुरुवार से शुरू होकर छह जून तक कॉलेजों व पीजी विभागों में इंटरनल का आयोजन होगा. 11 जून से 21 जून तक विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद 22 से 29 जून तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फाॅर्म भरा जाएगा. इसके बाद दो जुलाई तक दो सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. परीक्षा विभाग की ओर से सभी संबंधित कॉलेजों और पीजी विभागों को निर्देश दिया गया है कि इंटरनल और प्रायोगिक परीक्षा का अंक ससमय विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दें. इसके साथ विद्यार्थियों की ओर से भरे गये फॉर्म और उसकी फीस भी विभाग में जमा करा दें. इसके बाद परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया जाएगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे ने बताया कि जुलाई में इसकी परीक्षा आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इंटरनल और प्रायोगिक परीक्षा का अंक पहले मिल जाने पर परिणाम जारी करने में सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है