-पीजी सत्र 2024-26 में स्पाॅट एडमिशन के लिए शनिवार तक का समय
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू में पीजी सत्र 2024-26 में स्पाॅट एडमिशन के लिए शनिवार तक का समय है. इस बीच कई काॅलेजाें में मुजफ्फरपुर सहित माेतिहारी व बेतिया सहित अन्य जिलाें के काॅलेजाें से प्राचार्याें ने सीट बढ़ाने का अनुराेध विश्वविद्यालय से किया है. इतिहास, हिंदी, भूगाेल, अंग्रेजी सहित महत्वपूर्ण विषयाें में सीट से कई गुना अधिक आवेदन जमा हुए है. वहीं संस्कृत, मैथिली, भाेजपुरी सहित कई विभागाें में बहुत कम आवेदन आए हैं. ऐसे में सीट रेशनलाइज करने का सुझाव भी दिया जा रहा है. यानी कुल सीटाें की संख्या में काेई अंतर नहीं आयेगा और अधिक से अधिक छात्राें काे मनचाहे विषयाें में एडमिशन भी मिल जायेगा.डीएसडब्ल्यू प्राे आलाेक प्रताप सिंह ने कहा कि प्राचार्याें ने सीट बढ़ाने का अनुराेध किया है. इस पर कुलपति की सहमति के बाद ही काेई निर्णय लिया जा सकेगा. पीजी में अब तक तीन मेरिट लिस्ट विवि की ओर से जारी की गयी है. जिसके आधार पर 9,155 सीटाें पर एडमिशन हुआ है. जिन विषयाें में सीट खाली है, उसके लिए विभाग और काॅलेजाें काे स्पाॅट एडमिशन का अवसर दिया गया है. सभी विभागाध्यक्ष व संबंधित काॅलेजाें के प्राचार्याें काे कहा गया है कि निर्धारित सीट से अधिक एडमिशन नहीं लें, अन्यथा उसे पाेर्टल पर अपलाेड नहीं किया जाएगा. वहीं शुक्रवार काे अंतिम राेजा के कारण विवि मुख्यालय सहित सभी पीजी विभाग और काॅलेजाें में अवकाश घाेषित किया गया है. ऐसे में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अब केवल एक ही दिन बचा है. शनिवार काे विभाग और काॅलेज खुलेंगे. इसके बाद 31 मार्च और एक अप्रैल काे रमजान की छुट्टी रहेगी. एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही अगले सप्ताह से पीजी के नये सत्र की क्लास भी सभी विभाग व काॅलेजाें में अनिवार्य रूप से शुरू करने काे कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है