Train Ticket: मुजफ्फरपुर में लगे 6 एटीवीएम में से प्रतिदिन औसतन 3,963 टिकटों की बिक्री होती है. इसमें पटना दूसरे स्थान पर है. सोनपुर मंडल एटीवीएम टिकट बिक्री और स्मार्ट कार्ड पहल में पूर्व मध्य रेलवे में सबसे आगे है. इस दौरान सीनियर डीसीएम रौशन कुमार ने डीआरएम विवेक भूषण सूद को स्मार्ट कार्ड दिया. आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देते हुए स्टेशनों पर लगाए गए एटीवीएम के माध्यम से रेल यात्री टिकट काउंटर पर बिना लाईन में लगे अनारक्षित टिकट खरीद कर यात्रा कर सकते हैं.
UPI से भी कर सकते हैं
एटीवीएम से प्लेटफार्म टिकट भी खरीदा जा सकता है. यात्रियों द्वारा बुकिंग कार्यालय से जारी किए गए स्मार्ट कार्ड से या एटीवीएम पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआई के माध्यम से किराए का भुगतान किया जा सकता है. यात्री एटीवीएम से खुद टिकट बना सकते हैं या जरूरत पड़ने पर तैनात एटीवीएम फैसिलिटेटर के माध्यम से भी टिकट खरीद सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में शहीदों के परिजनों को 50 लाख मुआवजा, जानें बिहार कैबिनेट से सभी बड़े फैसले
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
एटीवीएम से औसतन (प्रतिदिन) टिकट बिक्री का रिकॉर्ड
- मुजफ्फरपुर – 3963
- पटना जंक्शन- 2357
- खगड़िया – 1844
- हाजीपुर – 1514
- बेगूसराय – 1423
- मानसी – 847
- सोनपुर- 801
- सहरसा – 762
- पाटलीपुत्रा जंक्शन – 489
- नवगछिया – 459
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल