15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर फ्रॉड : 30 सेकेंड बात की तो आवाज की हो जाएगी क्लोनिंग, साइबर ठगी के हो सकते शिकार

अगर आपके नंबर पर किसी अनजान का फोन आता है और वह अनावश्यक आपसे बात कर कोई जानकारी ले रहा हो तो सावधान हो जायें. वह आपकी आवाज को रिकॉर्ड कर उसकी क्लोनिंग कर आपको साइबर ठगी का शिकार बना सकता है.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअगर आपके नंबर पर किसी अनजान का फोन आता है और वह अनावश्यक आपसे बात कर कोई जानकारी ले रहा हो तो सावधान हो जायें. वह आपकी आवाज को रिकॉर्ड कर उसकी क्लोनिंग कर आपको साइबर ठगी का शिकार बना सकता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से वीडियो साझा कर मंत्रालय ने लोगों को इसप्रकार के साइबर फ्रॉड से सावधान रहने की अपील की है. कहा है कि साइबर ठग फोन पर बात करने के दौरान आपकी आवाज की हूबही कॉपी करते हैं. इस आवाज का इस्तेमाल आपके परिचित या रिश्तेदार को फोन कर ठगी के लिए किया जाता है. उन्हें अलग-अलग बहाने बताकर उनसे पैसा ट्रांसफर करवा लेते हैं. ये फ्रॉड आपकी आवाज में बात कर उनसे डेबिट-क्रेडिट कार्ड की जानकारी ले लेते हैं. एआइ की मदद से यह सब महज कुछ सेकेंड में ही हो जाता है.इस प्रकार के बहाने बताये तो हो जाएं सावधानमंत्रालय की ओर से कहा गया है कि आवाज की क्लोनिंग के बाद ये आपके पैरेंट्स, पति-पत्नी, भाई-बहन को फोन कर तरह-तरह के बहाने बनाते हैं. उन्हें एक्सीडेंट हो गया है, मुसीबत में फंस गया हूं समेत अन्य प्रकार के बहाने बनाकर इमोशनली ब्लैकमेल कर पैसे की ठगी करते हैं. कहा गया है कि यदि ऐसा फोन आये तो आप एक बार अपने उस रिश्तेदार को फोन कर कन्फर्म हो लें. फोन करते ही तुरंत पैसा नहीं भेजें. आइटी एक्सपर्ट निशांत कुमार बताते हैं एआइ 30 सेकेंड तक बातचीत के आधार पर आपके आवाज की कॉपी करता है. ऐसे में यदि संदिग्ध का कॉल आये तो उससे अधिक देर तक बात न करें.

दर्जन भर से अधिक पेड प्लेटफाॅर्म दे रहा वाइस क्लोनिंग का फीचर्स :

वाइस क्लोनिंग के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैश दर्जन भर से अधिक प्लेटफाॅर्म उपलब्ध हैं. ये पेड मेंबरशिप लेने पर कुछ ही सेकेंड में आवाज की हूबहू कॉपी का फीचर उपलब्ध करा रहे हैं. साइबर अपराधी इन्हीं प्लेटफाॅर्म की मदद से आपके आवाज की कॉपी तैयार करते हैं. उसे डाउनलोड कर परिचितों को फोन कर सुनाते हैं और साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं.——————

पैसा भेजने से पहले करें कन्फर्म :अगर आपके नंबर पर फोन कर परिवार के सदस्य के नाम पर ही पैसा मांग रहा हो तो तुरंत पैसा नहीं भेजें. संबंधित रिश्तेदार या सदस्य को फोन कर पहले कन्फर्म हो जाएं. आवाज की क्लोनिंग कर आपको साइबर ठगी का शिकार बनाया जा सकता है.

– सीमा देवी, डीएसपी टाउन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें