9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मच्छर अगरबत्ती से घर में लगी आग, जिंदा जलकर मरी 96 साल की महिला

मच्छर अगरबत्ती से घर में लगी आग, जिंदा जलकर मरी 96 साल की महिला

: नगर थाना क्षेत्र के छोटी सरैयागंज गोपालजी लेन की घटना

: एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच किया

: शव का पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने किया इनकार

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मच्छर अगरबत्ती से मच्छरदानी में लगी आग से जिंदा जलकर बुजुर्ग महिला बिंदा देवी (96) की रविवार की देर रात मौत हो गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के छोटी सरैयागंज गोपालजी लेन की है. सोमवार की तड़के सुबह चार बजे के आसपास परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो कमरे से धुआं उठता देखकर शोर मचाने लगे. जब कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर धुआं भरा हुआ था. बिंदा देवी का सिर छोड़कर पूरा शरीर जल चुका था. घटना की सूचना मिलने के पर अपर थानेदार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जिस कमरे में महिला जिंदा जलकर मरी थी उसमें छानबीन की. मामले की गंभीरता देखते हुए तुरंत जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया. हालांकि, परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है. थानेदार शरत कुमार ने बताया कि परिजन ने थाने में लिखित आवेदन देकर पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है.

पुलिस को दिये घटना की लिखित जानकारी में अमरनाथ कुमार ने बताया कि वह छोटी सरैयागंज गोपाल जी लेन की रहने वाली है. 96 वर्षीय उसकी मां रविवार की रात अपने कमरे में जाकर सो गयी. परिवार के अन्य सदस्य अपने- अपने कमरे में सोये हुए थे. इस बीच देर रात एक से दो से तीन बजे के बीच में मच्छर अगरबत्ती से आग लग गयी. इस दौरान वह जिंदा जल गयी. धुआं से दम घुटने से व जलने से उसकी मां की मौत हो गयी. वह अपने परिवार के सभी सदस्यों की सहमति से शव का पोस्टमार्टम नहीं करवा सका. पुलिस का कहना है कि जिस कमरे में महिला जिंदा जली उसके आसपास के कमरे में परिवार के सदस्य सो रहे थे. लेकिन, उनको जानकारी नहीं हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel