Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर के उत्तरी और पूर्वी इलाके के लोगों के लिए लाइफलाइन माने जाने वाले बूढ़ी गंडक नदी पर स्थित अखाड़ाघाट पुल से गुरुवार, 20 फरवरी से भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी जाएगी. यह पाबंदी एक महीने तक लागू रहेगी, जिससे पुल की मरम्मत का कार्य सुचारू रूप से हो सके.
छोटे वाहनों को मिलेगी अनुमति, गति होगी नियंत्रित
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक, कार और अन्य हल्के चार पहिया वाहन पुल से गुजर सकेंगे, लेकिन उन्हें पंक्तिबद्ध होकर धीमी गति में चलने की हिदायत दी गई है. पुल की मरम्मत तेजी से जारी है, जिसे लेकर पथ निर्माण विभाग (RCD) द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. विभाग के कार्यपालक अभियंता गणेश कुमार ने बताया कि पुल की संरचना को मजबूती देने के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है.
मरम्मत कार्य के तहत किए जा रहे कार्य
इस 70 साल पुराने पुल के जीर्णोद्धार के तहत सुपर स्ट्रक्चर के गार्डर के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत एपॉक्सी तकनीक और रेडी मिक्स कंक्रीट से की जा रही है. इसके अलावा, पुल के एक्सपेंशन ज्वाइंट, क्रॉस बैरियर और राइडिंग सरफेस को पूरी तरह से बदला जाएगा. निरीक्षण के बाद बेयरिंग को भी आवश्यकतानुसार बदला जाएगा और कार्बन फाइबर तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.
वैकल्पिक मार्ग निर्धारित
- मरम्मत कार्य के दौरान भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जाएगा.
- जीरो माइल चौक से सरैयागंज टावर आने वाले वाहनों को चांदनी चौक, भगवानपुर और गोबरसही होते हुए भेजा जाएगा.
- सरैयागंज टावर से जीरो माइल चौक जाने वाले वाहनों को सिकंदरपुर चौक, लक्ष्मी चौक और बैरिया के रास्ते भेजा जाएगा.
ये भी पढ़े: ‘कुंभ फालतू है’ लालू यादव के बयान पर BJP ने उठाया बड़ा कदम, 200 लोगों को भेजा प्रयागराज
19 मार्च तक पूरा होगा कार्य, खर्च होंगे 1.07 करोड़
प्रशासनिक निर्देश के तहत पुल की मरम्मत 19 मार्च तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्य पर करीब 1.07 करोड़ रुपये की लागत आएगी.