16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Attack On Vande Bharat Express: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, तीन कोच के शीशे टूटे

Attack On Vande Bharat Express: मुजफ्फरपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पथराव का शिकार हुई. कांटी इलाके में हुई इस घटना में ट्रेन के तीन कोचों के शीशे टूट गए, पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है.

Attack On Vande Bharat Express: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर शरारती तत्वों के निशाने पर आ गई. कांटी इलाके में ट्रेन गुजरने के दौरान पथराव की घटना हुई, जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस के तीन कोचों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के बाद रेलवे और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

बच्चों ने ट्रेन पर फेंके पत्थर

जानकारी के अनुसार नरकटियागंज से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस संख्या 26502 जब कांटी क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी कुछ बच्चों ने अचानक ट्रेन पर पत्थर फेंक दिए. पथराव के कारण तीन कोचों के शीशे टूट गए, हालांकि इस घटना में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है.

तीन संदिग्ध नाबालिग हिरासत में

घटना की जानकारी मिलते ही रेल कंट्रोल रूम ने स्थानीय पुलिस और रेल पुलिस को अलर्ट किया. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास की तलाशी के दौरान तीन संदिग्ध नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में तीनों ने पथराव की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वे खेल-खेल में निशाना लगाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान पत्थर ट्रेन से जा टकराए.

रेल एसपी वीणा कुमारी ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई. पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि तीनों लड़के विधि विरुद्ध बालक हैं. चूंकि वे नाबालिग हैं, इसलिए उन्हें किशोर न्याय अधिनियम के तहत रिमांड होम भेज दिया गया है.

पुलिस प्रशासन ने लोगों से की अपील

लगातार हो रही पथराव की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए रेलवे और पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बच्चों को इस तरह की खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना हरकतों से दूर रखें. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और यात्रियों की जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: थावे मंदिर चोरी केसः मास्टरमाइंड ने गर्लफ्रेंड से कहा था कुछ बड़ा करूंगा, फिर यूट्यूब-वेबसाइट से ली मदद… पढ़िए दीपक तक कैसे पहुंची पुलिस

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel