14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : सनकी पति ने पत्नी काे गला रेत कर मार डाला, गिरफ्तार

Muzaffarpur : सनकी पति ने पत्नी काे गला रेत कर मार डाला, गिरफ्तार

प्रतिनिधि, मनियारी थाना क्षेत्र की अमरख पंचायत के वार्ड छह में मंगलवार की सुबह एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेत कर मार डाला़ भागने के दौरान लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया़ घटना के बाद अफरातफरी मच गयी़ देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ बताया गया कि कपिलेश्वर और उसकी पत्नी सुरजी देवी के बीच कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग को लेकर अनबन थी. मंगलवार को विवाद इतना गहरा गया कि पति ने घर में रखे एक धारदार चाकू से पत्नी के गले पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वह खेत में काम कर रहे अपने भाई शिवशंकर प्रसाद के पास जाकर कहा कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है़ यह सुनकर भाई हक्का-बक्का रह गया. शोर मचाते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गये और उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दे दी. थानेदार जय प्रकाश गुप्ता दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी पति पकड़ लिया. वहीं घटना की सूचना पर एसडीपीओ पश्चिमी-2 एसी ज्ञानी पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की़ थानाध्यक्ष ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल खून से सना धारदार चाकू भी बरामद कर लिया है़ फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून के धब्बे सहित अन्य नमूने जांच के लिए एकत्र किया़ थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने स्वीकार किया है कि प्रेम प्रसंग की वजह से उसने पत्नी की हत्या की है. पुलिस परिजनों की ओर से मिलने वाले आवेदन का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel