वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मानसून के कमजोर पड़ते ही शहर में गर्मी और उमस का प्रकोप बढ़ गया है. बुधवार को सुबह से शाम तक तेज धूप और गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया. दिन में कई बार आसमान में बादल तो छाए, लेकिन वे बारिश नहीं ला पाए और कुछ ही देर में साफ हो गए. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह शुष्क बना रहेगा. हालांकि, आसपास के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 7.5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूरवा हवा चली. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत पिछले 24 घंटों में 3.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो नाकाफी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

