मुजफ्फरपुर.
साहेबगंज प्रखंड में ग्राम कचहरी न्यायमित्रों के नियोजन की प्रक्रिया सरपंचों की बेरुखी के कारण अधर में लटक गई है. नियोजन संबंधी महत्वपूर्ण बैठकों में सरपंचों के लगातार अनुपस्थित रहने से मेधा सूची को पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जा सका है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए साहेबगंज के बीडीओ ने डीपीआरओ को विस्तृत रिपोर्ट भेजी है और अपने स्तर से सरपंचों को आवश्यक निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है, ताकि नियोजन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके.दिखायी अरुचि, पोर्टल पर अपडेट भी नहीं
बीडीओ ने अपनी रिपोर्ट में विशेष रूप से विशुनपुर पट्टी व बसंतपुर चैनपुर पंचायतों के सरपंचों का उल्लेख किया है. उन्होंने बताया कि इन दोनों पंचायतों के सरपंचों को अंतिम बैठक में उपस्थित होने के लिए कई बार व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया गया, लेकिन उन्होंने इसमें कोई रुचि नहीं दिखायी. सरपंचों की इस उदासीनता के चलते इन पंचायतों के न्यायमित्रों के नियोजन से संबंधित अंतिम मेधा सूची को अब तक पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जा सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

