मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी गांव से एक ऑटो चालक की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ गायब हो गई है. घटना के बाद से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है. पीड़ित पति ने इस संबंध में अहियापुर थाना में आवेदन देकर पत्नी और बच्चों की बरामदगी की गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार, बखरी निवासी ऑटो चालक घर से काम पर गया हुआ था. इसी दौरान उसकी पत्नी अपने तीन नाबालिग बच्चों को लेकर कहीं चली गई. काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर आसपास खोजबीन की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका. परिजनों का कहना है कि महिला बिना किसी सूचना के घर से निकली थी और जाते समय जरूरी सामान भी साथ नहीं ले गई, जिससे अनहोनी की आशंका जताई जा रही है. अहियापुर थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

