10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्राओं का हंगामा, बोलीं-नाम पोर्टल पर क्यों नहीं

Girls created a ruckus

दीपक 4 से 6

कन्या उत्थान योजना

अंकपत्र के लिए परीक्षा विभाग में लगी लंबी कतार

पांच हजार छात्राओं का अंकपत्र तैयार किया गया

विवि से लेकर कॉलेज तक भटक रही हैं छात्राएं

किसी भी स्तर पर कोई जानकारी देनेवाला नहीं

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करने वाली हजारों छात्राएं इन दिनों अंकपत्र व पोर्टल पर नाम नहीं होने की वजह से परेशान हैं. योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितंबर है, जिसके कारण छात्राओं की भीड़ मंगलवार को भी डीएसडब्ल्यू कार्यालय से लेकर परीक्षा विभाग तक लगी रही. स्पष्ट जानकारी नहीं मिलने पर छात्राओं ने हो-हल्ला किया. छात्राओं का कहना है कि जब पिछली बार पोर्टल खुला था, तो उन्होंने कॉलेज में अपने दस्तावेज जमा कर दिए थे, लेकिन अब भी उनका नाम पोर्टल पर नहीं दिख रहा है. उन्हें यह भी नहीं पता चल रहा है कि अब आगे क्या करना है, क्योंकि कॉलेज व विवि में कोई स्पष्ट जानकारी देने वाला नहीं है. परीक्षा नियंत्रक डॉ रामकुमार ने बताया कि जिन छात्राओं के आवेदन आ रहे हैं, उनके अंकपत्र तैयार किए जा रहे हैं. पिछले तीन-चार दिनों में करीब 5 हजार छात्राओं का अंकपत्र कॉलेजों में भेज दिया गया है. कर्मचारियों की टीम दिन-रात काम कर रही है ताकि जल्द से जल्द सभी छात्राओं को अंकपत्र मिल सके.

20 हजार से अधिक अंकपत्र लंबित

विवि के परीक्षा विभाग में अंकपत्र के लिए भी छात्राओं की धक्का-मुक्की जारी है. पिछले कई सत्रों में जिन छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग था, उनका सुधार होने के बाद भी अंकपत्र कॉलेजों में नहीं भेजा गया है. बताया जा रहा है कि पिछले चार सत्रों की 20 हजार से अधिक छात्राओं का अंकपत्र अभी तक कॉलेजों तक नहीं पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel