Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के यादव नगर चौराहा पर बुधवार की सुबह एक भुजा की दुकान में तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया. चंद सेकंडों में आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास की चार-पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग मदद के लिए दौड़ पड़े.
2 घंटे तक धधकती रही आग
स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचना दी. मौके पर तीन दमकल गाड़ियां पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग की तीव्रता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक के बाद एक करीब आधा दर्जन सिलेंडर ब्लास्ट हुए.
दुकानदारों का रो-रो कर बुरा हाल, 15 साल की कमाई जलकर राख
पीड़ित दुकानदार सुरेन्द्र साह, मुंदिर भगत और सुजल राज की आंखों में सिर्फ राख और आंसू थे. सुरेन्द्र साह ने बताया कि वो 15 साल से भुजा-चने की दुकान चला रहे थे, लेकिन आज सबकुछ खाक हो गया. मुंदिर भगत का नाश्ता दुकान और सुजल राज का समोसा-जलेबी स्टॉल भी पूरी तरह जल गया.
“एक फोन आया और सबकुछ बदल गया। जबतक पहुंचे, तब तक सिर्फ धुआं और राख बची थी,” – सुरेन्द्र साह (दुकानदार)
प्रशासन और मुखिया मौके पर पहुंचे, कारण की जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की टीम और स्थानीय मुखिया भोला राय मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि हादसे का कारण सिलेंडर ब्लास्ट है, जिसकी वजह से भुजा की दुकान में सबसे पहले आग लगी और फिर फैल गई.
ये भी पढ़े: एक लड़की, तीन आशिक और एक लाश, बिहार में दसवीं के छात्र की चौंकाने वाली हत्या
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
सदर थाना के दारोगा शंभू कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित दुकानदारों को मुआवज़ा और सहायता दी जाए ताकि वे दोबारा अपनी रोजी-रोटी शुरू कर सकें.