मुजफ्फरपुर . सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में एक जनप्रतिनिधि की पुत्री के गायब होने के मामले में नया मोड़ आया है. जनप्रतिनिधि ने पांच लाख फिरौती के लिए नाबालिग पुत्री को अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दूसरे पक्ष के 11 लोगों को नामजद व पांच अज्ञात को आरोपी बनाया है. प्राथमिक में जनप्रतिनिधि ने बताया है कि उसकी नाबालिग पुत्री को बीते तीन अगस्त की रात अगवा कर लिया गया. जब आरोपी के घर पर पूछताछ करने गया तो सभी आरोपियों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया . बोला कि पांच लाख रुपये फिरौती देगा तब ही उसकी बेटी को छोड़ेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

