साहेबगंज. रुपछपड़ा पंचायत के मोरहर में बीते बुधवार को सोनू कुमार के पुत्र आयुष कुमार (10) को गोली मारने के मामले में आयुष की मां पम्मी देवी ने अपने पड़ोसी चंदेश्वर ठाकुर, उनकी पत्नी सीता देवी, पुत्र नीतेश कुमार व रिकेश कुमार समेत अजय ठाकुर को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार रिवाल्वर, बंदूक व रॉड के साथ सभी आरोपित उनके दरवाजे पर पहुंचे. केस उठाने के लिए कहा. इंकार करने पर नीतेश कुमार ने उनके पुत्र आयुष कुमार का अपहरण कर गोली मार देने की बात कही. इस बीच अजय ठाकुर ने अपहरण करने की नीयत से उनके पुत्र को पकड़ लिया. नीतेश कुमार ने जान मारने की नीयत से उनपर गोली चला दी. गोली उनके सिर के ऊपर से निकल गई. इसी दौरान नीतेश कुमार ने उनके पुत्र आयुष कुमार को गोली मार दी, बायें पैर में लगी. प्राथमिकी में गले से सोने की चेन व घर में रखे 40 हजार रुपये निकाल लेने एवं 10 दिनों के अंदर केस नहीं उठाने पर पूरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी देने की बात कही गयी है. जानकारी हो कि 28 मार्च की रात नौ बजे मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें एक पक्ष के सोनू कुमार की पत्नी पम्मी देवी एवं दूसरे पक्ष के चंदेश्वर ठाकुर की पत्नी सीता देवी ने एक-दूसरे समेत अन्य लोगों को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि आरोपितों में से चंदेश्वर ठाकुर व रिकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है