प्रतिनिधि, कांटी
थाना क्षेत्र के दामोदरपुर रेलवे गुमटी नंबर 106 के पास बुधवार की शाम ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को ठोकर मार दी. ठोकर लगने से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान मधुवन तेतरिया निवासी लगभग 45 वर्षीय प्रमोद चौरसिया और पुत्र लगभग 14 वर्षीय अवनीश कुमार के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शी वार्ड सदस्य अखिलेश कुमार ने बताया कि ठोकर लगने के बाद ट्रक लगभग 100 मीटर तक बाइक के साथ सवार को घसीटता चला गया. उसके बाद घिसटने से ट्रक में आग लग गयी. ट्रक का चालक ट्रक को रोक फरार हो गया. ट्रक को रोकते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. कांटी थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची. तब जाकर ट्रक की आग बुझी. दोनों पिता-पुत्र कांटी थाना अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के पकड़ी में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में भाग लेने आए हुए थे. उसके रिश्तेदार भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गये. उसके बाद पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक प्रमोद के रिश्तेदार पकड़ी निवासी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राकेश चौरसिया ने बताया कि उसके यहां दोनों लोग शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. राकेश ने बताया कि मृतक प्रमोद घर के इकलौता पुत्र थे.थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में ट्रक की ठोकर से बाइक सवार पिता और पुत्र की मृत्यु हो गयी है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है