17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेड लाइसेंस के नाम पर शोषण, स्मार्ट सिटी के काम ठीक नहीं

ट्रेड लाइसेंस के नाम पर शोषण, स्मार्ट सिटी के काम ठीक नहीं

मुजफ्फरपुर.

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कॉमर्स सभागार में 67वीं आमसभा आयोजित की. उद्घाटन सूबे के उद्योग व पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, विधायक विजेंद्र चौधरी, अमर पासवान, चैंबर के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, मेयर निर्मला साहू व लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद साहू ने दीप जला कर किया. सुमन शेखर ने वंदे मातरम् का गायन किया. व्यवसायियों ने कहा- स्मार्ट सिटी के काम ठीक नहीं है. अतिक्रमण की समस्या अब भी बरकरार हैं. अध्यक्षीय प्रतिवेदन में श्याम सुंदर भीमसेरिया ने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स व्यवसायियों व उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा सजग रहा है और संबंधित विभागों से सामंजस्य स्थापित कर समस्याओं के समाधान की कोशिश करता रहा है. चैंबर ने रेल मंत्रालय से कोलकाता लिए नाइट एक्सप्रेस चलाने व दिल्ली के लिए पाटलिपुत्र होते हुए मुजफ्फरपुर से वंदे भारत व राजधानी एक्सप्रेस चलाने की भी मांग रखी. पताही हवाई अड्डा शुरू हो, इसके लिए भी चैंबर प्रयासरत रहा है. शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना शुरू हुई, लेकिन अब तक हुए कार्यों से हम सभी असंतुष्ट हैं. इसकी मॉनीटरिंग होनी चाहिए. शहर में ट्रैफिक लाइट लगा, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा, इस पर जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिये. हमारे यहां धान, मक्का, गेहूं, आम, अलुवा व टमाटर व मसाले की खेती होती है. इससे संबंधित उद्योग यहां लगाने की पहल होनी चाहिये.

महिलाओं को भी उद्यम के क्षेत्र में मजबूत बनाएं

सीए गोपाल तुलस्यान ने कहा कि बिना जाति-धर्म के चैंबर ऑफ कॉमर्स सभी व्यवसायियों व उद्यमियों को साथ लेकर चल रहा है. विधायक अमर पासवान ने कहा कि चैंबर सामाजिक ढांचे को मजबूत बना रहा है. उन्होने मंत्री नीतीश मिश्रा ने मणिका मन के सौंदर्यीकरण के काम में तेजी लाने का अनुरोध किया. विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि चैंबर महिलाओं को भी उद्यम के क्षेत्र में मजबूत बनाएं. पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि चैंबर सामाजिक कार्यों में भी बढ-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है. पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने कहा कि ट्रेड लाइसेंस के नाम पर व्यवसायियों का शोषण किया जा रहा है. यह एक तरह से जजिया कर है, इससे मुक्ति मिलनी चाहिए. मेयर निर्मला साहू ने कहा कि चैंबर की ओर से महिला सशक्तीकरण भी किया जा रहा है. संचालन महामंत्री सज्जन शर्मा ने की. इस मौके पर कैलाश नाथ भरतिया व पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम पोद्दार ने भी विचार रखे.

ट्रेड लाइसेंस समाप्त कराने की करेंगे पहल

उद्योग व पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि व्यसायियों के ट्रेड लाइसेंस की समस्या को नगर विकास विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर समाप्त करने की पहल करेंगे. विभागीय स्तर पर जो भी बैठक होती है, उसमें अक्सर पटना के व्यवसायी प्रतिनिधि शामिल होते हैं, यहां का भी प्रतिनिधित्व रहे, इसकी व्यवस्था करेंगे. व्यवसायियों व उद्यमियों की समस्या को सरकार तक पहुंचाने में चैंबर एक सशक्त माध्यम है. आपके सुझाव का स्वागत है, लेकिन प्राथमिकता के स्तर पर अपना सुझाव भेजें, हम उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे. बिहार में उद्योग की स्थिति संवर रही हैं. पिछले दिनों पटना के बिजनेस मीट में एक लाख 81 हजार निवेश किए जाने की बात हुई है. इससे रोजगार सृजन के साथ आर्थिक प्रगति भी होगी. हमलोगों ने ने बिहार परचेज डिफरेंस पॉलिसी भी बनायी है, इससे उद्यमियों को फायदा होगा. बिहार में औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार के लिए विभिन्न जिलों से 9.5 हजार एकड़ का प्रस्ताव आया है. बिहार के लिए यह सुखद संकेत है.

चैंबर के 29 सदस्य हुए निर्वाचित

आम सभा के बाद चैंबर की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया, जिसमें साधारण श्रेणी से 13 उम्मीदवार और सहकारी श्रेणी से सात उम्मीदवारों निर्वाचित हुए. जिसकी घोषणा निर्वाचन अध्यक्ष सज्जन गिंदोरिया, निर्वाचन पदाधिकारी आदित्य तुलस्यान, सुमित गिंदोरिया व अमित केजरीवाल ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel