12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंजीनियर बहू को घर से निकाला, कहा-लाओ 50 लाख व कार

Engineer daughter-in-law thrown out of the house

गुड़गांव में करती थी काम, पति ले आया मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के चंदवारा इलाके की है रहनेवाली ससुरालवाले से खुद व बच्चे की जान का बताया खतरा संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पति व अन्य ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, हमला व आर्थिक शोषण का मामला दर्ज कराया है. उसने इंजीनियरिंग की है और कुछ समय तक गुड़गांव में नाैकरी भी कर रही थी.पति सैयद अरमान हैदर उर्फ कौसर व आधा दर्जन ससुरालवाले को नामजद आरोपी बनाया है. पीड़िता ने कहा कि पति गुड़गांव में फ्लैट खरीदने के लिए 50 लाख कैश व लक्जरी कार की मांग करते हैं. इसके लिए लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं. शादी तीन अक्टूबर 2023 को हुई थी. सप्ताह भर बीते होंगे कि ससुरालवालों ने उसे शारीरिक व मानसिक रूप से त्रस्त करना शुरू कर दिया. उसने आरोप लगाया कि पति ने धोखे में रखकर शादी की. शादी के बाद जब वह गुड़गांव काम पर लौटी, तो पति उसकी सैलरी पर ही निर्भर हो गया. धमकी देकर डेढ़ लाख की बाइक खरीदी और इसकी किस्त उसके वेतन से भरने लगा. गर्भावस्था में इलाज का सारा खर्च उससे ही लिया गया. जब उसने और पैसे देने से मना किया, तो पति उसे मुजफ्फरपुर लेते आया और ससुरालवालों के साथ मिलकर प्रताड़ित करने लगा. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 30 नवंबर 24 को उसके पति ने बच्चे को नष्ट करने के मंसूबे से उसके पेट में लात मारी और सादे कागजों पर जबरन हस्ताक्षर कराये. इसके बाद, उसका सारा सामान व गहने छीनकर उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता ने 14 जनवरी 25 को बच्ची को जन्म दिया. इसके बावजूद, पति ने अस्पताल में आकर हंगामा किया और धमकी दी कि जब तक वह फ्लैट व गाड़ी के लिए रुपये नहीं देती, उसे स्वीकार नहीं करेगा. पीड़िता ने यह भी बताया है कि पति के पास उसकी कुछ निजी तस्वीरें हैं, जिन्हें वायरल करने की धमकी देता है. नगर थानेदार शरत कुमार ने कहा-मामला दर्ज हुआ है.जांच के बाद कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel