29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सरकारी विभागों पर 54 करोड़ का बिजली बिल बकाया

जिले के सरकारी विभागों पर 54 करोड़ का बिजली बिल बकाया

Audio Book

ऑडियो सुनें

– सरकारी बकाया को लेकर वरीय अधिकारी से हो चुकी वार्ता, 31 मार्च से पहले होगा भुगतान

– 100.89 करोड़ इस माह का लक्ष्य, सरकारी को छोड़ करीब 40 करोड़ की हो चुकी वसूली

मुजफ्फरपुर.

वित्तीय वर्ष समाप्त होने में महज दस दिन शेष रह गये है और बिजली बिल वसूली को लेकर बिजली कंपनी के वरीय अधिकारी से लेकर कनीय अभियंता तक लगातार क्षेत्र भ्रमण में है. इस महीने जिले में बिजली बिल वसूली का कुल लक्ष्य सौ करोड़ 89 लाख रुपये है. इसमें करीब 54 करोड़ का बिजली बिल जिले के सरकारी विभागों पर बकाया है. जो कि कुल बकाया का करीब 50 प्रतिशत है. जिले में शहरी वन व टू, पूर्वी व पश्चिमी चार डिवीजन है. जिसमें अब तक करीब चालीस करोड़ रूपये की वसूली हो चुकी है. इस इस बकाया वसूली को लेकर मार्च माह में अब तक करीब चार हजार से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली कटी है, वहीं 150 से अधिक बिजली चोरी करने वालों पर स्थानीय थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. लगातार बिजली बिल वसूली को लेकर कार्रवाई चल रही है. चारों डिवीजन के कार्यपलाक अभियंताओं ने कहा कि सरकारी बकाया भुगतान को लेकर विभाग के पदाधिकारी से बात की गयी है. मार्च क्लोजिंग से पहले भुगतान की बात कही गयी है. सरकारी भुगतान में विभाग द्वारा आवंटन राशि की मांग कर उसे जमा कराया जाता है. मार्च माह के अंत तक शत प्रतिशत बकाया बिल वसूली का लक्ष्य पूरा होने की बात बतायी गयी. इधर बताते चले कि जिले में कुल बकाया 100.89 करोड़ रुपये है, जिसमें 54 करोड़ सरकारी बकाया है जिसका भुगतान हर साल वित्तीय साल के अंत माह में होता है. 40 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है. ऐसे में कुल लक्ष्य का करीब सात करोड़ रुपया शेष दस दिन में बिजली कंपनी को वसूल करना है. इसके लिए क्षेत्र मेें लगातार अभियंताओं की टीम घूमकर कार्रवाई कर रही है. प्रीपेड मीटर लगने के कारण शहरी वन व टू क्षेत्र में वसूली में कोई खास परेशानी नहीं हो रही है. बड़े सरकारी बकायेदार

विभाग बकाया राशि (करोड़ों में)नगर निगम 9.00पंचायती राज विभाग 9.00वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट 4.27अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग 4.99प्राथमिक शिक्षा 2.41पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग 2.27

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel