मुजफ्फरपुर. समस्तीपुर के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने शनिवार को समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड का स्पेशल सैलून से विंडो ट्रेलिंग के जरिये निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर-सुगौली दोहरीकरण कार्य, फुट प्लेट, रेलवे गुमटी, और पुल-पुलिया का जायजा लिया.नरकटियागंज पहुंचने के बाद उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया. अधिकारियों से उनकी समस्याओं के बारे में बात की और रनिंग रूम क भी जायजा लिया. डीआरएम ने यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विशेष निर्देश दिये. इसके बाद, वे सीतामढ़ी स्टेशन के निरीक्षण के लिए रवाना हो गये. इस दौरान, उनके साथ समस्तीपुर रेल मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी और पदाधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

