डी-
-समाहरणालय सभागार में डीएम ने की बैठक-प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप के सदस्य हुए शामिल
-योजना के काम में आ रही बाधाओं को करें दूरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरMuzaffarpur News प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई. डीएम ने स्पष्ट कहा कि जमीन की समस्या मत टरकाएं. विभागों से समन्वय बनाकर इसे दूर करें. जिले में चल रहे आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की समीक्षा की गयी. डीएम ने पदाधिकारियों को कहा कि आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में जो बाधा आ रही है उसे शीघ्र दूर करें. इसके लिए सभी अधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए अड़चन को दूर कर निर्माण कार्य को पूरा करायें. परियोजनाओं के क्रियान्वयन में जमीन संबंधी किसी भी प्रकार की अड़चन आती है तो तो संबंधित सीओ, एसडीओ से बातचीत कर समन्वय बनाते हुए समस्या का निदान करें.
272 करोड़ रुपये का हो चुका है भुगतान
139 डब्ल्यू मानिकपुर-साहेबगंज खंड में कुल 36 मौजा में भू- अर्जन की कार्यवाही चल रही है. अभी तक 272 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. निर्देश दिया गया कि रैयतों से जरूरी कागजात प्राप्त करते हुए भुगतान में तेजी लायी जाये. बैठक में तकनीकी विभाग के अधिकारी, एसडीओ, जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीसी से संबद्ध सीओ शामिल थे.बागमती परियोजना में मिले हैं 15 प्रस्ताव
एसडीओ व सीओ को भी सक्रिय एवं तत्पर होकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिये गये. इसके लिए अधिकारियों को स्थल का निरीक्षण करने और परियोजनाओं के भू अर्जन से लेकर निर्माण कार्य में आ रही दिक्कतों का समाधान करने व सतत व प्रभावी मॉनीटरिंग कर काम पूरा करने के निर्देश दिये गये. इसके लिए एसडीओ, एसडीपीओ व सीओ को संयुक्त रूप से विजिट कर उत्पन्न समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया. बागमती परियोजना फेज पांच के अंतर्गत 15 प्रस्ताव मिले हैं. इसमें पांच प्रस्तावों की अधिसूचना का प्रकाशन कर दिया गया है. निर्देश दिया गया कि शेष प्रस्ताव की अधिसूचना के प्रशासन की कार्रवाई शीघ्र पूरा की जाये.जिसकी अधिसूचना का प्रकाशन हो गया है, उसके अधिघोषणा की कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित की जाये.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

