22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला पार्षद के पति अनिश शाही पर गोलीबारी, बाल-बाल बचे

जिला पार्षद के पति अनिश शाही पर गोलीबारी, बाल-बाल बचे

वैशाली सांसद वीणा देवी के प्रतिनिधि भी हैं अनिश शाही सुबह 3.45 बजे दो बदमाश घर पहुंचकर कॉल बेल बजाने लगे अनीश के बालकनी में आने पर नीचे बुलाने लगे दोनों बदमाश नीचे नहीं आने व इतनी सुबह आने का कारण पूछने पर चलायी गोली प्रतिनिधि, हथौड़ी थाना क्षेत्र की सहिलारामपुर पंचायत के सहिलारामपुर निवासी जिला पार्षद के पति सह वैशाली सांसद के प्रतिनिधि अनिश शाही पर बुधवार की सुबह बदमाशों ने फायरिंग कर दी़ घटना में वे बाल-बाल बच गये़ इसके बाद अफरातफरी मच गयी़ वहीं सूचना पर आनन-फानन में डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन की. इस दौरान पुलिस ने एक खोखा बरामद किया. बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की जा रही है़ बताया गया कि सुबह लगभग 3:45 बजे सहिला रामपुर स्थित बोचहां से जिला पार्षद संजू कुमारी के पति सह वैशाली सांसद के प्रतिनिधि अनिश कुमार शाही के आवास पर दो बाइक सवार आ धमके और लगातार कॉल बेल बजाने लगे. घंटी की आवाज सुनकर वे जग गये और अपने प्रथम तले की बालकनी में आकर देखा तो एक युवक हेलमेट पहनकर खड़ा था. जब उससे इतनी सुबह बेल बजाने का कारण पूछा तो युवक जिला पार्षद पति को नीचे आने की जिद करने लगा. जब उन्होंने अपनी बात वहीं से कहने और इतनी सुबह नीचे नहीं आने की बात कही तो दीवार की ओट में खड़े दूसरे युवक ने कमर से पिस्तौल निकालते हुए सामने आया और अनीश सिंह पर गोली चला दी, जिसके बाद वे भाग कर अपने कमरे में चले गये और पुलिस को घटना की जानकारी दी़ वहीं दोनों हमलावरों की तस्वीर अनीश शाही के आवास पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी़ घटना की सूचना पर डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार, इंस्पेक्टर कटरा एवं हथौड़ी थानाध्यक्ष मोहम्मद आलम मौके पर आकर छानबीन की और एक खोखा बरामद किया. वहीं सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी़ हालांकि देर शाम तब पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली़ चार नामजद व कई अज्ञात पर प्राथमिकी घटना के संबंध में अनीश शाही ने पुलिस को आवेदन देकर बलुआहां के रंधीर सिंह, राणा प्रताप, राकेश सिंह व मुकेश कुमार नामजद किया है़ साथ ही कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. डीएसपी पूर्वी ने बताया कि सांसद प्रतिनिधि पर हुई गोलीबारी की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. जल्द ही मामले में संलिप्त बदमाशों की शिनाख्त कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करे पुलिस : सांसद वीणा देवी वैशाली सांसद वीणा देवी देर शाम अनिश शाही के आवास पर पहुंची और हाल-चाल लिया़ साथ ही पुलिस अधिकारी से बात कर जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने की बात कही़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें