मुजफ्फरपुर. एसकेजे लॉ कॉलेज में रविवार को हेमंत शाही की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार ने कहा कि हेमंत शाही बहुत कम समय में अपने कार्यों से बिहार में लोकप्रिय हो गये थे. प्राचार्य डॉ केके एन तिवारी ने कहा कि हेमंत शाही लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहते थे. हेमंत शाही स्मृति विकास मंच के सचिव प्रो ब्रजमोहन आजाद ने उनके साथ बिताये गये क्षणों को याद किया. प्रशासक प्रो रत्नेश कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के उत्थान में हेमंत शाही का अमूल्य योगदान था. इस मौके पर डॉ एसपी चौधरी, पंकज कुमार, डॉ रविरंजन राय, प्रो आशुतोष कुमार, प्रो आरए सहाय, डॉ सत्यव्रत, डॉ अर्चना अनुपम, प्रो सीमा कुमारी व उज्ज्वल ने भी विचार रखे. इस मौके पर प्रो शक्ति कुमार, प्रो आशीष कुमार सिंह, पीके सदन, प्रो बृजेश कुशवाहा, रूपा झा, प्रेरणा कश्यप, प्रो मधु कुमारी, प्रो दीक्षा शशि, प्रो विपिन कुमार, प्रो डीके मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे. संचालन डॉ एसपी चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन प्रो पंकज कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है