:: बटलर रोड पर जलजमाव का स्थायी समाधान में जुटा प्रशासन
::: हाल ही में आरसीडी से रोड के दोनों तरफ हुए नाला निर्माण के बाद भी राहत नहीं
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर के बटलर रोड में मानसून के दौरान होने वाले गंभीर जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान का रास्ता खुल गया है. बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के माध्यम से बटलर से छाता चौक तक एक नया और विशाल नाला बनाया जायेगा. यह नाला पांच फीट गहरा और पांच फीट चौड़ा होगा, जिसका निर्माण बटलर रोड से चक्कर, लेनिन चौक होते हुए छाता चौक पर स्थित फरदो आउटलेट कल्वर्ट तक किया जायेगा. इस परियोजना पर कुल दो करोड़ 86 हजार रुपये की लागत आयेगी. बुडको से टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चयनित एजेंसी को वर्क ऑर्डर इश्यू कर दिया गया है. निर्माण एजेंसी ने बटलर साइड से खुदाई का काम शुरू किया. लेकिन, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से काम प्रभावित हो गया है.संवेदक अजीत कुमार ने बताया कि जैसे ही बारिश रुकेगी. निर्माण कार्य तेजी से फिर से शुरू कर दिया जायेगा. यह नया नाला बटलर से छाता चौक के बीच सड़क के दाहिने तरफ बनाया जायेगा और इसका लेवल जलजमाव वाले स्थानों को ध्यान में रखकर मिलाया जायेगा.
तीन महीने में निर्माण होगा पूरा, हजारों को मिलेगी राहत
बता दें कि बटलर रोड पर हल्की बारिश के बाद भी पानी भर जाता था और पहले आरसीडी द्वारा कराये गये नाला निर्माण से भी कोई खास राहत नहीं मिली थी. अब बुडको ने फरदो आउटलेट से सीधा कनेक्शन करते हुए यह गहरा और चौड़ा नाला बनाने का निर्णय लिया है. संवेदक के अनुसार, अगले तीन महीने के भीतर नाला का निर्माण कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है. इसके बन जाने के बाद बटलर रोड से सटे मोहल्लों, लीची बागान और आसपास के लाखों निवासियों को जलजमाव की समस्या से बड़ी और स्थायी राहत मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

