मुजफ्फरपुर.
सदर थाना के लहलादपुर पताही के अधिवक्ता सुधीर ओझा ने भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ, अभिनेत्री आम्रपाली दूबे, एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार, माॅल के मालिक विवेक अग्रवाल व विकास अग्रवाल पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के काेर्ट में परिवाद किया है. इसमें सभी को नामजद आरोपित किया है. अदालत ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है. इसके लिए 18 अक्तूबर की तिथि तय की है. अधिवक्ता ने कहा कि चार अक्टूबर को कलमबाग चौक पर एक माॅल के उद्घाटन के लिए अभिनेता व अभिनेत्री आये थे. सड़क पर कार्यक्रम कराया गया. कलमबाग चौक रोड को जानबूझकर जाम कर दिया गया. इसमें लोगों की भारी भीड़ हुई और आवागमन बाधित हुआ.जाम में एंबुलेंस भी घंटो फंसी रही. एसडीओ पूर्वी ने जानबूझकर कार्यक्रम का आदेश देकर आवागमन को बाधित कराने का कार्य किया. इसमें अगर भगदड़ मचती तो सैकड़ों लोगों की जान भी जा सकती थी. जाम में परिवादी व गवाह भी फंसे रहे. उनका अहम कार्य नहीं हो सका. जहां ट्रैफिक सिग्नल लगा है, वहीं पर कार्यक्रम भी कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

