9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कन्या उत्थान योजना: छात्रों का डेटा 12 सितंबर तक जमा करें कॉलेज

Colleges should submit students' data by September 12

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से जुड़ी छात्राओं का डेटा कॉलेजों से मांगा है. विश्वविद्यालय ने एक पत्र जारी कर सभी अंगीभूत और संबद्ध डिग्री कॉलेजों को यह डेटा 12 सितंबर तक हर हाल में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, छात्र कल्याण, ने बताया कि जिन छात्राओं का नाम योजना के पोर्टल पर है, लेकिन आवेदन करने में उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है, उनसे 3 सितंबर को कॉलेज में अपने दस्तावेज जमा करने को कहा गया था. अब प्राचार्यों से अनुरोध किया गया है कि वे इन छात्राओं से प्राप्त डेटा को 12 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक उनके ईमेल पर भेज दें. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट कर दिया है कि तय तिथि के दोपहर 3 बजे के बाद कोई भी डेटा स्वीकार नहीं किया जाएगा, और यदि समय पर डेटा उपलब्ध नहीं होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित कॉलेज प्रशासन की होगी. इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि डेटा विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए एक्सेल शीट में ही भेजा जाए. इसके अलावा, विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए घोषणापत्र को भी भरकर भेजना सुनिश्चित करें.

मंगलवार को भी छात्राओं की भीड़ से रही अफरातफरी

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करने वाली छात्राओं की भीड़ मंगलवार को भी देखने को मिली. छात्राएं आवेदन करने में आ रही परेशानियों को लेकर परेशान दिखीं. सोमवार की तरह मंगलवार को भी बड़ी संख्या में छात्राएं विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचीं, लेकिन उन्हें कोई ठोस समाधान नहीं मिल सका. छात्राओं का कहना है कि पोर्टल पर आवेदन करने में कई तरह की तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं. कई छात्राओं का नाम पोर्टल पर होने के बावजूद वे आवेदन नहीं कर पा रही हैं, जिसके कारण वे कॉलेजों और फिर विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel