उदासीनता
-डीसीएलआर पूर्वी व पश्चिमी से मांगा स्पष्टीकरण-दाखिल खारिज के केस में लापरवाही का मामला-तीन दिन में जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाईमुजफ्फरपुर.
दाखिल खारिज के मामलों को अटकाने पर डीएम ने दो आला अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा है. ये डीसीएलआर पूर्वी और पश्चिमी हैं. दोनों पर आरोप लगा है कि वे दाखिल खारिज के केस में लापरवाही बरत रहे हैं. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने प्रपत्र क गठित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र भेजने की चेतावनी भी दी है. डीएम ने कहा कि पत्र प्राप्ति के तीन दिन में स्पष्टीकरण नहीं देने पर प्रपत्र क गठित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र प्रतिवेदित कर दिया जायेगा. डीसीएलआर पूर्वी के अनुमंडल अंतर्गत दाखिल खारिज के 90 प्रतिशत से ज्यादा मामले निष्पादन के लिए लंबित हैं. मार्च में भी केवल 84 मामलों का निष्पादन हुआ. 31 दिसंबर को भी अन्य पत्र के मामलों से दाखिल खारिज के मामलों में कोताही बरतने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया था. बावजूद कार्यप्रणाली नहीं सुधरी.डीसीएलआर पश्चिमी के अनुमंडल में भी 78 प्रतिशत से ज्यादा मामले लंबित हैं. मार्च में 182 मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें तेजी लाने के लिए निर्देश के बाद भी इस तरह की लापरवाही बरतना खेदजनक है. दो अप्रैल को राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ने फोन पर गहरी नाराजगी जतायी थी. जो कि निश्चित रूप से विभागीय कार्य के निष्पादन में लापरवाही व उदासीनता का परिचायक है. इसी आलोक में डीएम ने दोनों पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा है.
==========कटरा अंचल के तीन लिपिक से स्पष्टीकरण
मुजफ्फरपुर.
कटरा अंचल कार्यालय में प्रधान लिपिक राजा राम, लिपिक प्रमोद कुमार व साकिब सोहैल से कटरा सीओ ने स्पष्टीकरण पूछा है. कहा है कि 18 मार्च को ये सभी दोपहर में 12 बजे कार्यालय से बिना सूचित किये अनधिकृत रूप से अनुपस्थित थे. इनलोगों के प्रभार में अहम कार्य हैं. कार्य निष्पादन में विलंब होने के कारण आमजनों से लगातार शिकायत मिल रही है. इसको लेकर एक दिन का वेतन स्थगित किया गया ताकि भविष्य में उनके द्वारा दोबारा ऐसी गलती नहीं हो. चेतावनी दी गयी है कि पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर जवाब दें. ==========बाड़ा जगरन्नाथ पंचायत में दें जगह
-पंचायत सरकार भवन के लिए देनी है जमीन
मुजफ्फरपुर.
मुशहरी प्रखंड अंतर्गत बाड़ा जगन्नाथ पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनना है. निर्माण के लिए दूसरे स्थल को उपलब्ध कराने के संबंध में भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिखा है. कहा है कि भवन निर्माण के लिए सीमांकन के अनुरोध पर अभियंता व अमीन की टीम ठेकेदार के साथ स्थल निरीक्षण के लिए पहुंची, तो लोगों ने विरोध जताया. एक स्थानीय सुधीर राय ने बताया कि उक्त जमीन का केवाला उनके नाम से है, जस पर परिवाद दायर किया गया है. सीओ मुशहरी से सभी इस संबंध में किये गये पत्राचार की कॉपी उपलब्ध करायी गयी है. उक्त प्रति संलग्न करते हुए प्रस्तावित स्थल पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. अगर वहां निर्माण संभव नहीं है तो दूसरी जगह उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है ताकि काम शुरू किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है