::: सिटी मैनेजर एवं सफाई प्रभारी को लगातार मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
दुर्गा पूजा के दौरान शहर को स्वच्छ रखने के लिए मुजफ्फरपुर नगर निगम ने इस बार कमर कस ली है. महापर्व के मद्देनजर एक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शहर के सभी पूजा पंडालों पर खास ध्यान दिया गया है. नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि पूजा पंडालों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे कर्मियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा, सफाई व्यवस्था की लगातार निगरानी के लिए कर्मचारी और अधिकारियों की टीम बनाई गई है. अभियान के तहत, दुर्गा पूजा पंडालों और उसके आसपास के क्षेत्रों में नियमित रूप से चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कहीं भी गंदगी न दिखाई दे और पूजा के दौरान श्रद्धालु स्वच्छ वातावरण का आनंद ले सकें. हाल ही में महापौर निर्मला साहू और नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने खुद शहर के कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि शहर की स्वच्छता में किसी तरह की लापरवाही न हो. यह विशेष अभियान पूजा की शुरुआत से विसर्जन तक जारी रहेगा, ताकि शहर के लोग बिना किसी असुविधा के दुर्गा पूजा का पर्व मना सकें. नगर निगम का यह प्रयास श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

