10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आश्रम घाट रोड में वर्चस्व को लेकर छोटे सरकार गिरोह ने की फायरिंग, तीन खोखा बरामद

Chhote Sarkar gang opened fire, three shells recovered

: पुलिस के बयान पर सिकंदरपुर थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी : छोटे सरकार समेत तीन नामजद व तीन अज्ञात को बना आरोपी : पुलिस नामजद आरोपियों के घर पर गिरफ्तारी को कर रही रेड संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के आश्रम घाट जाने वाली सड़क पर सोमवार की रात हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने गिरोह को चिह्नित कर लिया है. बालूघाट दीपनगर के रहने वाले सोनू राणा उर्फ छोटे सरकार गिरोह के अपराधियों ने वर्चस्व को लेकर गोलीबारी की थी. पुलिस जब घटनास्थल पर छानबीन के लिए पहुंची तो गली में 10- 10 मीटर के अंतराल पर तीन खोखा बरामद हुआ है. मामले को लेकर जमादार देवेंद्र कुमार के बयान पर थाने में तीन नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ आर्म्स एक्ट व दहशत फैलाने की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस इस कांड में नामजद आरोपी सोनू राणा उर्फ छोटे सरकार के अलावा रितिक राणा और देव राणा की गिरफ्तारी को लेकर उसके ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. देव राणा मूल रूप से मीनापुर थाना के चौराउलीया गांव का रहने वाला है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में जमादार देवेंद्र कुमार ने बताया है कि वह सोमवार की रात गश्ती में था. अखाड़ाघाट रोड में भ्रमण के दौरान रात्रि 9:31 बजे सूचना मिली कि आश्रम घाट से पहले दाहिने जाने वाली गली में तीन बाइक सवार छह अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की गयी है. सूचना के आलोक में वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा. वहां छानबीन के दौरान पता चला कि अपराधी सोनू राणा उर्फ छोटे सरकार, रितिक राणा और देव राणा व अन्य तीन और अज्ञात अपराधियों के द्वारा मोहल्ले में दहशत फैलाने व वर्चस्व कायम करने को लेकर गोलीबारी की गयी है. छानबीन के दौरान मौके से तीन खोखा बरामद किया गया. इसके बाद बारी – बारी से तीनों आरोपियों के घर पर रेड किया गया. लेकिन, फरार मिला है. थानेदार रमन राज ने बताया कि तीनों अपराधी के ठिकाने पर लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel