चैती छठ: खरना संपन्न, अस्ताचलगामी सूर्य को आज अर्घ घी लगी रोटी, खीर और फलों का लगा भोग बाजारों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, खरीदारी जोरों पर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चैती छठ का खरना बुधवार की शाम आस्था के साथ संपन्न हो गया. व्रतियों ने विधि-विधान से पूजन कर भगवान को घी लगी रोटी, खीर और फलों का भोग लगाया. इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया और परिवारों ने एक साथ भोजन किया. गुरुवार को, भक्त अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देंगे और शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर अपना व्रत तोड़ेंगे. चैती छठ को लेकर बुधवार को श्रद्धालुओं ने पूजा से जुड़े सामानों में नारियल, गन्ना, सेब, संतरे, बताशा, सूप और टोकरी सहित विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की खरीदारी की. बाजारों में भी भक्तों की भीड़ देखी गयी, जहां फल, पूजा सामग्री और कपड़े की दुकानें भरी हुई थीं. प्रखंड के बाजारों में भी पूजा की सामग्रियों की खरीदारी के लिए भीड़ लगी रही. बाजारों में नारियल, सूप, केला, सेब और गन्ने की बिक्री जोरों पर रही. फल और पूजा सामग्रियों की दुकानें कतार से लगाई गयी थीं. बाजारों और चौक-चौराहों में पूजा को लेकर लगाई गयी दुकानों में आज सुबह से देर शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रही. पूजा के लिए फलों की खरीदारी के साथ-साथ मिट्टी के दीयों, सिंदूर, पान के पत्तों और अन्य सामानों सहित कपड़ा और शृंगार की दुकानों में भी जमकर खरीदारी होती रही. जिन घरों में छठ की पूजा होती है, घर वाले छोटी से छोटी चीजों को जुटाने में लगे थे. देर रात तक छठ व्रतियों के घरों में प्रसाद वितरण करने और खिलाने का दौर चलता रहा. छठ घाटों की साफ-सफाई, मरम्मत और प्रकाश साज-सज्जा का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. पर्व को लेकर छठ व्रतियों के घरों में भक्ति और उत्साह का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है