मुजफ्फरपुर. गायघाट प्रखंड मुख्यालय से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बीएमपी बटालियन कांस्टेबल प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा. इसके लिए जमीन चयन करने की कार्रवाई शुरू हो गई है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गायघाट के अंचलाधिकारी (सीओ) को इसके लिए उपयुक्त भूमि चिह्नित कर जांच रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था. सीओ ने अपनी रिपोर्ट में प्रखंड कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित 20 एकड़ से अधिक के एक खाली भूखंड को प्रशिक्षण केंद्र के लिए उपयुक्त बताया है. यह भूमि राज्य सरकार के नाम पर दर्ज है और वर्तमान में इस पर कोई स्थायी निर्माण नहीं है. हालांकि, जमीन की आवश्यकता 50 एकड़ है. यह भूमि राज्य सरकार के नाम पर दर्ज है, जिससे अधिग्रहण की प्रक्रिया आसान होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है