Bihar News: मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के पक्की सराय स्थित बिंदेश्वरी कंपाउंडर गली में बुधवार की सुबह BJP पूर्वी नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर ठाकुर के घर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई. चोरों ने घर का ताला तोड़कर एलमीरा में रखे करीब 7 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 17 हजार रुपये नगद चोरी कर फरार हो गए. ये गहने उनकी बेटी की शादी के लिए सुरक्षित रखे गए थे.
CCTV खंगाली जा रही
नंद किशोर ठाकुर बुधवार सुबह कोलकाता से घर लौटे तो उन्हें घर का ताला टूटा और एलमीरा खाली पड़ा मिला. उन्होंने तुरंत नगर थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. घर के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और गस्ती दल भी घटनास्थल पर तैनात किया गया है.
नंद किशोर ठाकुर ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ रक्षा बंधन पर्व को लेकर अपने ससुराल कोलकाता गए हुए थे. घर बंद होने का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस की कार्रवाई
नगर थानेदार सरत कुमार ने कहा कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हुई. प्रारंभिक जांच में घर में प्रवेश और चोरी की पूरी प्रक्रिया का आकलन किया जा रहा है. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में तलाशी और संदिग्धों की पहचान के लिए जुटी हुई है.
यह चोरी न सिर्फ परिवार के लिए आर्थिक नुकसान है, बल्कि सुरक्षा के सवाल भी खड़े करती है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घरों की सुरक्षा में सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें.
Also Read: बिहार के भागलपुर का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ में हुई शहादत

