19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार के भागलपुर का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, आतंकियों से मुठभेड़ में हुई शहादत

Bihar News: बिहार के भागलपुर जिले के चापर गांव के वीर सपूत अंकित यादव जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए. उनकी शहादत की खबर से गांव में शोक की लहर है, जबकि परिवार गर्व और गहरे दुख में डूबा है.

Bihar News: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर से आई एक खबर ने पूरे बिहार को स्तब्ध कर दिया. भागलपुर जिले के रंगरा प्रखंड के चापर गांव के 27 वर्षीय हवलदार अंकित यादव उर्फ धीरज यादव, आतंकियों से लोहा लेते हुए मातृभूमि पर कुर्बान हो गए.

कोसी की बाढ़ में घिरा शहीद का गांव

अंकित का गांव इस समय कोसी नदी की बाढ़ में घिरा हुआ है. घर-आंगन तक पानी भर आया है, जिससे अंतिम यात्रा की तैयारी में नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. बाढ़ और शहादत की इस दोहरी त्रासदी ने गांव का माहौल और भी गमगीन बना दिया है.

अंकित, लक्ष्मी यादव के पुत्र थे और अपनी बहादुरी के लिए पूरे इलाके में सम्मानित माने जाते थे. वे अपने पीछे पत्नी रुबी देवी, चार वर्षीय पुत्र कीनू बाबू और दो वर्षीय बेटी को छोड़ गए हैं. उनके बड़े भाई निरंजन यादव, मिथलेश यादव (RPF) और मुकेश यादव (सेना से रिटायर्ड) भी देश की सेवा में रहे हैं.

उरी सेक्टर में वीरता की मिसाल

बीते मंगलवार, जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के उरी सेक्टर में टिका पोस्ट के पास घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. इस मुठभेड़ में हवलदार अंकित यादव ने अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और वीरगति को प्राप्त हो गए.

पूरा बिहार कर रहा सलाम

नवगछिया अनुमंडल से लेकर पूरे भागलपुर जिले तक, हर कोई शहीद अंकित की बहादुरी और बलिदान को सलाम कर रहा है. उनके बलिदान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिहार की धरती वीरों की जननी है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel