– सोना के भाव में भी एक हजार रुपये की गिरावट
– जनवरी में सोना में 5000, फरवरी में 4500 और मार्च में 5000 रुपये की आयी तेजी
कुमार गौरव, मुजफ्फरपुरलग्न शुरू होते ही सोना व चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल रहा जो लग्न समाप्त होने के बाद भी जारी है. इसी बीच चांदी जबरदस्त उछाल के साथ 1.03 लाख रुपये प्रति किलो पर पहुंची. फिर अचानक शुक्रवार को चांदी की कीमत में पांच हजार रुपये प्रति किलो की गिरावट हुई. चांदी 98,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी. इसके पहले तक एक से दो हजार रुपये में हो रही थी. लंबे समय के बाद चांदी की कीमत में इतनी अधिक की गिरावट एक बार में देखी गयी है. चांदी के साथ सोने की कीमत में भी एक हजार रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट हुई है. बाजार में व्यवसायियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. अगर चांदी की कीमत में इसी तरह चार से पांच हजार रुपये की और गिरावट होती है तो चांदी की बिक्री में एक जबरदस्त तेजी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. भाव के इस उतार चढ़ाव से ग्राहक ही नहीं बल्कि सर्राफा व्यवसायी भी परेशान हैं. सर्राफा संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने बताया कि भाव के उतार चढ़ाव पर से ग्राहकों में असमंजस की स्थिति है. चांदी की कीमत में पांच से छह हजार रुपये की गिरावट और आ जाती है तो इससे चांदी बिक्री में तेजी आयेगी. एक लाख पर पहुंचने के बाद चांदी की बिक्री काफी हद तक प्रभावित हुई. भाव का असर पूरे बाजार की खरीदारी पर पड़ता है.
सोना-चांदी के भाव में उतार चढ़ावसोना:
₹1000 की तेजी: 27 दिसंबर, 3 जनवरी, 16 जनवरी, 21 जनवरी, 4 फरवरी, 5 फरवरी, 8 फरवरी, 19 फरवरी, 28 फरवरी, 4 मार्च, 18 मार्च, 25 मार्च, 27 मार्च, 31 मार्च, 1 अप्रैल
₹500 की तेजी: 10 जनवरी, 24 जनवरी, 29 जनवरी, 30 जनवरीचांदी:
₹2000 की तेजी: 27 दिसंबर₹1000 की तेजी: 9 जनवरी, 10 जनवरी, 30 जनवरी, 31 जनवरी, 5 फरवरी, 8 फरवरी, 18 फरवरी, 19 फरवरी, 28 फरवरी, 4 मार्च, 12 मार्च, 18 मार्च, 27 मार्च, 31 मार्च, 1 अप्रैल
मुजफ्फरपुर सर्राफा भावसोना में 1000 रुपये और चांदी में 5000 रुपये की तेजी
* 24 कैरेट सोना 93,000 रुपये प्रति दस ग्राम
* 22 कैरेट सोना 85,500 रुपये प्रति दस ग्राम * 18 कैरेट सोना 76,200 रुपये प्रति दस ग्राम * चांदी 98,000 रुपये प्रति किलोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है